UP News: शामली (Shamli) में दो दिन पहले कुएं में मिले एक महिला के शव (Deadbody) के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है. दोनों ने कुछ समय पहले ही लव मैरिज की थी. मृतक महिला ने नवरात्रि (Navratri) के दौरान मांस खाने की इच्छा जताई थी, जिससे पति नाराज हो गया था और उसने इस बात को लेकर उसे मार डाला. इसके बाद उसने महिला के शव को खेत में एक कुएं में छुपा दिया और ऊपर से नमक डाल दिया, जिससे बदबू न आए और शव भी जल्दी गल जाए.
UP News: नवरात्रि में नॉनवेज मांगने पर पत्नी का मर्डर, 8 महीने पहले की थी लव मैरिज
मृतक महिला ने नवरात्रि (Navratri) के दौरान मांस खाने की इच्छा जताई थी, जिससे पति नाराज हो गया था और उसने इस बात को लेकर उसे मार डाला.
ADVERTISEMENT
Crime News
04 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 4 2023 3:08 PM)
यह सनसनीखेज घटना शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव बन्तिखेड़ा में हुई थी. तीन दिन पहले, 31 मार्च को जंगल में एक कुएं में अज्ञात महिला के शव मिला था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला था. महिला के हाथों पर मेहंदी लगी थी और उस पर आशु नाम लिखा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. महिला की पहचान बन्तिखेड़ा गांव के रहने वाली ईशा के रूप में हुई जो सात-आठ महीने पहले बंतिखेड़ा गांव के युवक आशु के साथ कोर्ट में शादी की थी.
ADVERTISEMENT
आशु व ईशा दोनों शामली के कॉलेज में साथ पढ़ते थे, दोनों अलग-अलग धर्मों के थे. कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों अपने-अपने घर रहने लगे, लेकिन 2 मार्च को ईशा आशु के घर आ गई, करीब 10 दिन वहां रुकने के बाद फिर वह अपने पिता के घर चली गई. चंद दिनों के बाद ईशा फिर से आशु के पास आ गई. पुलिस के मुताबिक ईशा ने नवरात्रि में मांस खाने की इच्छा जताई, लेकिन आशु ने ऐसा करने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि ईशा बिना किसी बात के भी उससे झगड़ती रहती थी.
ADVERTISEMENT