Up News: यूपी के सीतापुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां घर से भागकर प्रेमी के साथ शादी करने वाली एक लड़की को उसके ही चाचा ने घर से बाहर निकाल कर हसियां से मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी चाचा ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया. पुलिस ने चाचा को कस्टडी में लेके मामले की जांच शुरू कर दी है.
लड़की गांव के लड़के के साथ भाग गई थी, घर वापिस लौटी, तब चाचा ने खेला ये खूनी खेल
Up News: यूपी के सीतापुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां घर से भागकर प्रेमी के साथ शादी करने वाली एक लड़की को उसके ही चाचा ने घर से बाहर निकाल कर हसियां से मौत के घाट उतार दिया.
ADVERTISEMENT
Crime News
07 May 2023 (अपडेटेड: May 7 2023 7:20 PM)
सीतापुर जिले के पिसावन थाना क्षेत्र के बाजनगर गांव की इस घटना ने रिश्तों को झंझोर के रख दिया है. घटना की जानकारी देते हुए एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि बाजनगर गांव की एक लड़की उसी के गांव के रहने वाले एक लड़के रूप चंद्र मौर्य से प्यार करती थी. रिश्ते की जानकारी परिवार को लग गई थी.
ADVERTISEMENT
चाचा श्यामू सिंह को जब यह बात पता लगी तो उसने भतीजी को अपने पिता के पास भेज दिया. लड़की के पिता गाजियाबाद में रहकर नौकरी करते है. बताया जाता है कि कुछ महीने बाद ही रूप चंद्र मौर्य भी वही पहुंच गया और युवती उसके साथ घर से भाग गई.
पुलिस के मुताबिक पिछले साल नवंबर के महीने में दोनो ने कोर्ट मैरिज कर ली. कुछ दिन बीत जाने के बाद दोनो वापिस अपने गांव बाजनगर लौटे. इसकी जानकारी जैसे ही आरोपी श्यामू सिंह को लगी तो वो अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाया और रूप चंद्र मौर्य के घर जाकर अपनी ही भतीजी को घर से बाहर निकालकर उसपे हसिया से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद आरोपी श्यामू सिंह हत्या में इस्तेमाल की गई हंसिया के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस के एएसपी ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने यह हत्या इसलिए की क्योंकी रूप चंद्र पहले से शादिशुदा था और दूसरी कास्ट का था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है. तहकीकात जारी है.
ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.
ADVERTISEMENT