अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून का पता चल गया, ये इंसानी खून था या...? जानिए

up news Prayagraj atiq ahmed : अतीक अहमद के ऑफिस में मिले खून के निशान पर बड़ा खुलासा. पता चल गया ये इंसानी खून था या फिर...

atiq ahmed office news

atiq ahmed office news

26 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 26 2023 5:30 PM)

follow google news

प्रयागराज से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

UP News : प्रयागराज में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के ऑफिस में जो जगह-जगह खून (Blood Spot) मिले थे उसे लेकर फॉरेंसिक टीम ने बड़ा खुलासा किया है. फॉरेंसिक टीम ने दावा किया है कि जो खून के धब्बे मिले थे वो इंसान के ही हैं. यानी क्या फिर अतीक के ऑफिस में किसी की हत्या हुई. इसके पीछे भी पुलिस सूत्रों ने बड़ी जानकारी दी है.

अभी पुलिस ने इसकी जांच करते हुए कुछ ड्रग एडिक्ट नशेड़ियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि नशे में धुत होकर कुछ नशेड़ियों में लड़ाई हुई थी. उसी में खून खराबा हुआ था. जिसकी वजह से वहां पर ये खून के धब्बे आ गए. हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन हिरासत में लिए गए कुछ ड्रग एडिक्ट को चोट लगी है. जिससे आशंका है कि इन्हें ही चोट लगी थी और मौके पर इनके ही खून के निशान हैं. हालांकि, अभी पुलिस टीम इसकी जांच कर रही है. ये नशेड़ी युवक अतीक के दफ्तर में अक्सर आते जाते रहते थे. सभी चुपके से घुस जाते थे. ये सरिया चोरी में लिप्त हैं. अक्सर रात में चुपके से दफ्तर में घुसकर खाते पीते थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर लड़ाई हुई और चोट लग गई.

अतीक के दफ्तर में खून

अतीक के दफ्तर में खून और क्या क्या मिले थे?

कुछ दिन पहले ही अतीक के दफ्तर में सीढ़ियों पर, फर्श पर, दीवारों पर, छत पर। कमरे में हर जगह खून के धब्बे मिले हैं। यही नहीं, दुपट्टे और महिलाओं के कपडे़ भी खून से सने मिले हैं। टूटी हुई चूड़ियां,  लेडीज पर्स और खून से सना चाकू अतीक के दफ्तर में मिला है। खास बात ये है कि दो दिन पहले तक ऐसा कोई निशान यहां नहीं था। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या अतीक के दफ्तर में किसी का मर्डर हुआ है। अगर किसी का मर्डर हुआ है तो किसका? खून से सने कपड़े किसके हैं? सवाल पुलिस से भी है कि क्या अतीक के दफ्तर को सील नहीं किया गया था?

इससे पहले अतीक गैंग के 'टार्चर रूम' का एक वीडियो सामने आया है। असद के मोबाइल फोन से ये वीडियो निकला है। इसमें एक शख्स को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। यूपी पुलिस को ये वीडियो मिला है। वीडियो असद के फ्लैट का बताया जा रहा है। एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद का मोबाइल फोन एक एक कर बड़े राज खोल रहा है। ये वीडियो असद के मोबाइल फोन से पुलिस को मिला है। वीडियो में तारीख 19 जनवरी 2021 लिखा हुई है।  वीडियो में 3 से 4 लोग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि वीडियो में असद दिखाई नहीं दे रहा है, बहुत मुमकिन है कि वो वीडियो बनाने में शामिल रहा हो। वीडियो में जमीन पर बैठे लड़के की पिटाई की जा रही है।  पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच में पता चला है कि असद के फ्लैट पर इसी तरह लोगों की पिटाई की जाती थी। उसका वीडियो बनाया जाता था और वाट्स एप ग्रुप में वायरल करके डर और दहशत फैलाई जाती थी।

    follow google newsfollow whatsapp