Noida Bar Viral Video: नोएडा (Noida) के गार्डन गैलरिया मॉल (Garden Galleria Mall) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. "बार" में राम–रावण युद्ध के सीन को "डब" करके चलाया गया. लड़के–लड़कियां भी इस पर खूब नाचे. वीडियो में रामानंद सागर की बनाई गई रामायण का कुछ हिस्सा था. पुलिस ने कल्ब के खिलाफ दर्ज की FIR
Noida Club: क्लब में रामायण का सीन चलाकर जाम छलकाए Video Viral
Noida Bar Viral Video: नोएडा (Noida) के गार्डन गैलरिया मॉल (Garden Galleria Mall) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
ADVERTISEMENT
noida bar viral video
10 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 10 2023 6:36 PM)
ADVERTISEMENT
वीडियो में रामानंद सागर की बनाई रामायण से कुछ हिस्से लेकर राम और रावण के संवाद को एक गाने के माध्यम से दिखाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो लॉर्ड ऑफ ड्रिंक बार का बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद इसका संज्ञान नोयडा पुलिस ने भी लिया है. गौतम बुद्ध पुलिस कमिश्नरेट की ट्विटर से दी गई जानकारी के अनुसार इस नोएडा के सेक्टर-39 थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोगों में गुस्सा है. लोग शराब के भगवान पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. नोएडा सेक्टर-39 पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए क्लब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT