UP News : यूपी के लखनऊ में ई रिक्शा की चार्जिंग के दौरान बड़ा धमाका (E-rickshaw Blast) हुआ. इस धमाके में चार्जिंग बैट्री फटने से 3 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक शख्स झुलस गया. उसका इलाज कराया जा रहा है. ये हादसा लखनऊ के थाना बीबीडी 
क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा है कि इस जगह पर रिक्शा चालक अंकित गोस्वामी अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ रहता था. इस दौरान रोजाना की तरह वो घर में रिक्शा चार्ज कर रहा था. उसी दौरान काफी देर तक बैट्री चार्ज होने की वजह से उसमें ब्लास्ट हुआ. धमका काफी तेज था. इस हादसे में बैट्री फटने से वहां मौजूद महिला सहित 2 बच्चे झुलस गए. ई-रिक्शा चालक अंकित भी घायल हुआ. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अंकित की पत्नी और दोनों बच्चों की मौत हो गई. जबकि ईरिक्शा चालक अंकित का अभी इलाज चल रहा है.