Jaunpur : जौनपुर में आभूषण कारोबारी की सरेशाम हत्या से दहशत, थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसवाले सस्पेंड

Jaunpur news : आभूषण व्यापारी की हत्या के मामले में थाना अध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित.

भूषण व्यापारी की हत्या के मामले में थाना अध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित.

भूषण व्यापारी की हत्या के मामले में थाना अध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित.

25 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 25 2023 6:05 PM)

follow google news

जौनपुर से राजकुमार सिंह की रिपोर्ट

Jaunpur News : 23 दिसंबर की शाम फतेहगंज बाजार में आभूषण व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने और लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्ष बक्सा विवेक तिवारी समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सात टीमों का गठन करके मामले के खुलासा करने के लिए कहा है। पुलिस ने देर रात आभूषण व्यवसाय उमेश कुमार सेठ के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। सरेशाम आभूषण व्यवसाई की हत्या से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। उधर रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने आभूषण व्यापारी की हत्या के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरेशाम बीच बाजार में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया वह प्रशासन की लापरवाही है।  

Jaunpur Crime : हत्या के बाद कारोबारी की लाश को ले जाते हुए लोग

बाइक सवार बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम

UP News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज बाजार में 23 दिसंबर की शाम 5: 30 बजे आभूषण व्यवसाई उमेश कुमार सेठ की लूट के इरादे से बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। आभूषण व्यवसाई दुकान बंद करके अपने घर वापस जा रहा था। इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित फतेहगंज बाजार में जाम लगा दिया इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया। रात में ही खबर मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने लव लश्कर के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए। पूर्व सांसद की पहुंचते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पूर्व सांसद में पूर्व सांसद में रात में ही अधिकारियों से बात करके शव का पोस्टमार्टम कराया। 

पूर्व सांसद ने इस हत्याकांड के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्व इसके भाई की हत्या करके दुर्घटना का रूप दे दिया गया था। उस घटना की भी जांच होनी चाहिए।  जौनपुर जिले के जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज बाजार में सरेशाम हुई इस दुस्साहसिक घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने जिले भर के तेज तर्रार थानेदारों और पुलिस इंस्पेक्टर्स की सात टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी और मामले की खुलासे के लिए लगा दिया है। घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है। एसपी ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए बक्सा के थाना अध्यक्ष विवेक तिवारी एक उपनिरीक्षक और दो हल्का सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस घटना से पुलिस महक में हड़कंप मचा हुआ है

    follow google newsfollow whatsapp