केरल में ईसाई प्रार्थना सभा में 3 ब्लास्ट में UP के इन शहरों में हाई अलर्ट, बड़ी वजह ये सामने आई

Up on alert after blast in Kerala : उत्तर प्रदेश में अलर्ट. केरल में ब्लास्ट के बाद जारी किया अलर्ट,

crime news

crime news

29 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 29 2023 1:00 PM)

follow google news

UP News : केरल के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में हुए 3 धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट कर दिया गया है. स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर (Special DG law and order) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. यूपी एटीएस को भी अलर्ट कर दिया गया है. अब एटीएस की टीम पिछले दिनों में मिले तमाम इनपुट पर नजर रखे हुई है. इसके साथ ही इजराइल और फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े किसी तरह के होने वाले प्रोग्राम पर भी नजर रखी जा रही है. जिससे ये पता लगाया जा सके कि आखिर कहीं कुछ संदिग्ध घटना तो नहीं हो सकती है. 

इसके साथ ही यूपी एटीएस कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअल जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. केरल में तीन दिवसीय आयोजन के दौरान हमास लीडर ने वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया था. ऐसे में इसके बाद हुए धमाके से तमाम जांच एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. यूपी में खासतौर पर कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा समेत कई जिलों को विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं.

 

    follow google newsfollow whatsapp