जमीन के विवाद में बेटे ने पिता की बेरहमी से कर डाली हत्या, जानें पूरा मामला

UP Murder News : बेटे ने की अपने बूढे़ पिता की हत्या. संपत्ति को लेकर था विवाद. बिजली के तार से गला घोंटकर उतार दिया मौत के घाट.

crime news

crime news

11 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 11 2023 4:15 PM)

follow google news

UP Crime News : बाप बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. मामला है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का जहां बेटे ने बाप को संपत्ति के लिए जान से मार डाला. पिता को जान से मारने के लिए पहले वो अपने तीन दोस्तों के साथ साजिश रचता है. उसके बाद बिजली के केबल से गला घोंटकर पिता की हत्या कर दी. दरअसल, मृतक दीनदयाल (65) की हत्या 10 जुलाई सोमवार रात हुई. सुबह होने के बाद जब परिजन उनके घर जाते हैं तो शव नीचे पड़ा रहता है. इसे देख गांव के लोग पुलिस को सूचना देते हैं. सूचना के बाद जब पुलिस वहां पहुंचती है तो गांव के लोग हत्या की आशंका जाहिर करते हैं. 

बेटे को था अपने बाप पर खुन्नस

Murder News : बेटे और पिता के बीच 25 बीघे की संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद होता था. बेटे की खराब संगत को देखते हुए पिता दीनदयाल अपना संपत्ति बेटे दीपक के नाम नहीं करना चाहते थे. लेकिन बेटे को यह मंजूर नहीं था. इसी करण पिता और बेटे में ज्यादा पटती नहीं थी.  आए दिन घर में झगड़ा होता था. इसी बात से परेशान होकर बेटे नेे पिता का मर्डर कर दिया.

पत्नी ने खोला हत्यारे पति का राज 

इस घटना के बारे में बहू रजनी ने अपने कातिल पति का राज खोला. ये घटना उनके मायके जाने के बाद होती है. जब उन्हें पता चलता है कि उनके ससुर की मौत हो गई है. तब बहू शाम को पुलिस के पास पहुंच अपने पति दीपक और उसके अन्य साथियों पर हत्या का केस दर्ज करवाती है. पुलिस जब आरोपी दीपक से पूछताछ करती है तो पता चलता है कि बेटे दीपक ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर बाप की जान ले ली थी. पुलिस ने बताया कि दीपक और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp