UP News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला घोंटने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर पर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामला रेलवे का होने के कारण जीआरपी पुलिस ने पति के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
UP News: 3 शादीशुदा बेटियों के पिता ने पत्नी का गला घोंटा, फिर ट्रेन के सामने कूदकर की खुदकुशी
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला घोंटने के बाद ट्रेन के सामने कूदकर पर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
Crime News
25 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 25 2023 4:27 PM)
कोखराज थाना इलाके के सुजातपुर बम्हरौली गांव की यह घटना है. सुजातपुर बम्हरौली गांव निवासी सजना सरोज (48) पुत्र जगरूप मेहनत मजदूरी करता था. उसकी 3 बेटियों की शादी हो गई थी. जबकि दोनों बेटे मुंबई में मेहनत मजदूरी करते हैं.
ADVERTISEMENT
फिलहल घर में सजना सरोज के अलावा उसकी पत्नी रानी देवी (43) ही रहते थे. सजना शराब पीने का आदी था. ऐसे में आए दिन वह नशे में पत्नी से गाली- गलौज और मारपीट करता रहता था. सजना शुक्रवार की शाम भी शराब के नशे में धुत होकर आया और किसी बात को लेकर पत्नी रानी देवी से भी विवाद करने लगा. उसका विवाद आधी रात तक चलता ही रहा और नशे में धुत में सजना ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
जब रानी देवी की मौत हो गई तो बदहवास हालत में सजना भी घर से 200 मीटर निकलकर दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग में पहुंच गया और प्रयागराज की तरफ से आ रही एक ट्रेन के सामने कूदकर उसने भी आत्महत्या कर ली. सुबह जब पड़ोसियों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी कोखराज पुलिस को दी गई. मौके पर कोखराज इंस्पेक्टर रमेश पटेल पहुंचे. इतना ही नहीं, जीआरपी पुलिस को भी सजना के सुसाइड करने की जानकारी दी गई. पत्नी के शव को कोखराज पुलिस ने तो पति के शव को जीआरपी पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उधर, घटना की जानकारी उनके बेटे और बेटियों को हुई तो वह भी रोते बिलखते घर के लिए रवाना हो गए. वहीं, इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
सीओ सिराथू ने बताया कि डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह कोखराज थाना क्षेत्र के सुजातपुर बम्हरौली गांव में सुबह एक सूचना मिली. एक शख्स ने पहले पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. इस सूचना पर हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, और जो सुजातपुर बम्हरौली स्टेशन पर उसके पति ने सुसाइड किया था. उसके लिए जीआरपी कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT