गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर में मारे जाते ही UP में बचे हैं अब 63 माफिया, जानें उनके नाम और प्रोफाइल

UP News : गैंगस्टर अनिल दुजाना के एनकाउंटर में मारे जाते ही UP में कितने बचे हैं गैंगस्टर, जानिए उनके नाम और प्रोफाइल.

up gangster

up gangster

05 May 2023 (अपडेटेड: May 5 2023 5:34 PM)

follow google news

UP Gangster List : अब यूपी में माफियाओं की आफत आ चुकी है. एक-एक कर माफिया पर पुलिस शिकंजा कस रही है. अभी अतीक अहमद गैंग के खात्मे के बाद अब वेस्टर्न यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) का STF ने एनकाउंटर किया है. जिसके बाद कुल 66 माफियाओं की लिस्ट में से अब 63 की संख्या फाइनल रह चुकी है. जानिए कैसे गैंगस्टर पर हो रही है कार्रवाई. कैसे बदमाशों की सख्या कम हुई और अब कितने बदमाश पुलिस की हिट लिस्ट में हैं. जानिए इस रिपोर्ट से

25वें स्थापना दिवस पर STF ने किया एनकाउंटर

UP Gangster List : योगी आदित्यनाथ की सरकार में माफियाओं का सांस लेना भी दूभर हो गया है. एक समय था जब माफियाओं का आतंक कहर ढा रहा था. 4 मई को यूपी STF का 25 साल यानी सिल्वर जुबली पूरी हुई वहीं यूपी STF की टीम ने एक कुख्यात गेंगस्टर अनिल दुजाना को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में यूपी STF ने अनिल दुजाना का एंकाउंटर कर उसे मार गिराया. मौत के साथ ही गैंगस्टर सूची में से एक और नाम कम हो गया. अब ये लिस्ट 66 से घटकर 63 की रह गई है.

बीते दिनों कुख्यात गैंगस्टर्स की लिस्ट में से अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कस्टडी के बीच में हत्या कर दी गई वहीं दूसरी तरफ अनिल दुजाना भी यूपी STF के हाथों एनकाउंटर में मार गिराया गया. चिन्हित माफियाओं की सूची में मुख्तार अंसारी, सुंदर भाटी, बबलू श्रीवास्तव, खान मुबारक, सुनील राठी समेत 38 माफिया अभी जेल में हैं और 20 माफिया जमानत पर बाहर हैं. वहीं, दूसरी तरफ 5 माफिया फरार चल रहे हैं. फरार माफियाओं की लिस्ट में ढाई लाख का ईनामी बदन सिंह बद्दो और राशिद नसीम शामिल हैं. जमानत पर बाहर चल रहे 20 माफियाओं पर यूपी STF की पैनी नजर बनी हुई है. 

Anil Dujana

योगी सरकार का माफिया सफाई अभियान

दरअसल, बात बीते दिनों की है जब अतीक और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार ने माफिया सफाई अभियान चालू कर दिया. माफियाओं की लिस्ट में पहले 33 नाम दर्ज थे पर माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद इस लिस्ट को अपडेट किया गया. लिस्ट 33 से बढ़कर 61 हुई.  स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, इस लिस्ट में शराब माफिया, खनन माफिया जैसे अन्य माफियाओं को शामिल किया गया. इस पूरी लिस्ट में 61 माफिया हैं जिनमें से 50 शासन ने तैयार की है. जबकि  पुलिस मुख्यालय से 11 नाम जोड़े गए हैं. प्रशांत कुमार ने इनके पूरे गैंग को खत्म करने से लेकर 500 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने का लक्ष्य रखा है. इसी आधार पर ये लिस्ट अपडेट भी की गई और आंकड़ा 66 तक पहुंच गया. अब इस लिस्ट के मुताबिक 3 गैंगस्टर मारे जा चुके है. लिस्ट 63 तक पहुंच गई है. 

 

इस लिस्ट के कुछ प्रमुख माफियाओं के नाम

गब्बर सिंह, बहराइच : देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह 27 मार्च 2020 को बहराइच में आयोजित सीएम योगी आदित्यनाथ के एक कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने के बाद सुर्खियों में आया था. एक लाख का ईनामी जिस पर लूट, हत्या, जमीनों पर कब्जा जैसे 56 मुकदमे दर्ज है. 

उधम सिंह, मेरठ: उधम सिंह का नाम टॉप 25 की लिस्ट में भी शुमार था और अब अपडेटड लिस्ट में भी इसका नाम शामिल है. इसके खिलाफ लूट, डकैती, रंगदारी, हत्या जैसे संगीन आरोप दर्ज है. उधम सिंह अभी उन्नाव की जेल में बंद है. 

मुख्तार अंसारी : साल 1996 से 2017 तक मऊ जिले से रहे विधायक मुख्तार अंसारी का नाम भी कुख्यात गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल है. हत्या जैसे संगीन अपराधों के मामलों में दर्ज है मुकदमे.

बदन सिंह बद्दो : यूपी व अन्य जिलो में दर्ज है लूट, वसूली, हत्या, रंगदारी के 40 से ज्यादा मुकदमे. 2019 से चल रहा है बदन सिंह बद्दो फरार. ढाई लाख का ईनाम है घोषित. इसका नाम भी सीएम योगी की माफियाओं की पहली लिस्ट में शामिल था. 

सुनील राठी: सुनाल राठी का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े माफियाओं में शुमार है. योगी सरकार में ही इसने जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी थी. राठी भी ट़ॉप 25 माफियाओं की लिस्ट में शामिल था.

धर्मेंद्र किरठल : 49 मुकदमे दर्ज है धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ. जिसमें 15 से ज्यादा हत्या के मुकदमे शामिल है. STF ने किरठल को 2021 में देहरादून से गिरफ्तार कर लिया.  

अजित चौधरी अक्कू : मुरादाबाद में वसूली भाई के नाम से फेमस अजित चौधरी अक्कू के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी समेत 14 मुकदमे दर्ज हैं.

हाजी याकूब कुरैशी : अवैध रूप से मीट का कारोबार कर रहे BSP नेता हाजी याकूब कुरैशी भी शामिल है. माफियाओं की लिस्ट में. 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भा कर ली गई है कुर्क.

अमरपाल उर्फ कालू : कुख्यात अपराधी अमरपाल उर्फ कालू का गैंग डी-38 के नाम से पंजीकृत है. अमरपाल पर दर्ज 34 मुकदमे जिसमे हत्या, लूट, अपहरण, चोरी शामिल है.

विक्रांत उर्फ विक्की : विक्रांत उर्फ विक्की पर तकरीबन 20 से भी ज्यादा केस दर्ज हैं. जिसमे हत्या, रंगदारी और लूट जैसे संगीन अपराध शामिल है. 

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp