UP News : 10 साल के बच्चे से ऐसी हैवानियत नहीं देखी होगी, SP भी बोले, मेरा दिल कांप उठा

कानपुर में 10 साल के बच्चे से दरिंदगी , नंगा कर सिगरेट से दागा, शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा, जांच शुरू, For more Up crime news, rape story in Hindi and Rape news on CrimeTak.in

CrimeTak

09 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

UP Kanpur Crime News : उम्र महज 10 साल. वो तो बिल्कुल मासूम था. लेकिन उसके साथ जो हैवानियत हुई वो रूह कंपाने के लिए काफी है. अब जरा उस हैवानियत को जान लीजिए.

बच्चे के बदन पर एक भी कपड़े नहीं. शरीर पर जगह-जगह सिगरेट से जलाने के निशान. कहीं कील मारी गई. और तो और आंखों में कील मारी गई. आंखें निकाल भी ली गईं. इसके बाद भी दरिंदगी कम नहीं हुई. उसे गले को जूतों तले रौंदा गया. बच्चे के गले पर जूते के निशान मिले हैं.

अब हैवानियत की ये कहानी सुनकर किसी की भी रुह कांप जाएगी. पुलिस भी जब घटना पर पहुंची तो एक बारगी बच्चे का शव देखकर ठंड में भी पसीने छूट गए. फिर भी किसी तरह बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.

हत्या (Murder Case) की दिल दहलाने वाली ये घटना है यूपी के कानपुर की. बताया जा रहा है कि जिस बच्चे की लाश मिली है वो दो दिनों से लापता था. 8 फरवरी को उसका शव मिला. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.

घटनास्थल के पास ही शराब की बोतलें मिलीं हैं. प्लास्टिक की दो गिलास भी मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है नशे में धुत होकर कम से कम दो लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, अभी आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

कुकर्म के बाद हत्या की आशंका

Rape news : पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में बच्चे के साथ कुकर्म होने की आशंका भी जताई गई है. क्योंकि उसके पिछले हिस्से के प्राइवेट पार्ट में भी चोट के निशान मिले हैं. हालांकि, पुलिस का दावा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा.

मौके पर पड़ताल में ये भी पता चला है कि बच्चे ने काफी विरोध किया होगा. इसके बाद ही आरोपियों ने उसके साथ ऐसी दरिंदगी की है. नशे में धुत होकर कम से कम दो लोगों ने मिलकर बच्चे को मारा-पीटा, सिगरेट से दागा फिर कील से आंखें निकाली और काफी दूर तरह जमीन पर घसीटा भी.

घटना को देख मेरा दिल भी कांप उठा : SP

इस घटना के बारे में कानपुर आउटर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि आरोपियों में कहीं ना कहीं बच्चे को लेकर काफी नफरत रही होगी. तभी उन्होंने इस तरह की हैवानियत की है. इसलिए पुलिस की कई टीमें उन आरोपियो की तलाश में जुटी हैं. एसपी ने खुद ही कहा कि घटनास्थल को देखकर मेरा भी दिल कांप उठा है.

    follow google newsfollow whatsapp