UP News: जौनपुर में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

UP Crime: बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित सरोखनपुर के पास अंबेडकर चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार कुलदीप कुमार, फूलचंद तथा फूलचंद नामक एक अन्य युवक को रौंद दिया।

CrimeTak

25 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

UP Crime: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र स्थित सरोखनपुर के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित सरोखनपुर के पास अंबेडकर चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार कुलदीप कुमार, फूलचंद तथा फूलचंद नामक एक अन्य युवक को रौंद दिया।

कुमार ने कहा कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp