क्रिकेट मैच में अंपायर को गोली मारने वाले छोटा राजन के खास गुर्गे शूटर खान मुबारक की जेल में मौत

Khan Mubarak Died : छोटा राजन का सबसे खास गुर्गे खान मुबारक की यूपी की हरदोई जेल में मौत.

Khan Mubarak Died

Khan Mubarak Died

12 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 12 2023 7:20 PM)

follow google news

UP News : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन गैंग के शॉर्प शूटर खान मुबारक (Don Khan Mubarak) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. यूपी की हरदोई जिला जेल (Hardoi jail) में मुबारक खान बंद था. अभी ये दावा किया जा रहा है कि उसे बीमारी थी. इस वजह से उसकी मौत हो गई. उसकी गिरफ्तारी जुलाई 2017 में हुई थी. ये गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ (UP STF) ने की थी. उसे लखनऊ के पीजीआई एरिया में गिरफ्तारी हुई थी. खान मुबारक पर हत्या, अपहरण समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे. ये छोटा राजन का खास गैंग मेंबर था. इसे 6 मार्च 2020 को लखनऊ जेल से हरदोई जेल में शिफ्ट किया गया था. इसकी वजह प्रशासनिक कारण बताया गया था. 

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र नेता बन किया था मर्डर

Khan Mubarak Died : खान मुबारक मूलरूप से यूपी के अंबेडकरनगर का रहने वाला था. कहते हैं जब वो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र नेता था तभी उसने पहला मर्डर किया था. इस हत्याकांड के बाद ही वो अपने भाई जफर सुपारी के पास मुंबई चला गया था. ये वही जफर सुपारी था जो मुंबई के डॉन छोटा राजन का बेहद खास था. अपने भाई के जरिए ही इसकी मुलाकात छोटा राजन से हुई थी. फिर धीरे धीरे छोटा राजन का खान मुबारक खास बन गया. उसके इशारे पर हत्या और रंगदारी वसूलने लगा. सुपारी किलर बन गया.

 

निमोनिया को मौत के पीछे हो सकती है वजह

कहा जा रहा है कि खान मुबारक पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. जिला कारागार अस्पताल में ही उसका इलाज हो रहा था. डिप्टी सीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने मीडिया को बताया है कि निमोनिया के संक्रमण से खान मुबारक की मौत हुई है.

 

क्रिकेट मैच के अंपायर को गोली मार चर्चा में आया था खान मुबारक

एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर के डिसिजन से खान मुबारक नाराज हो गया था. जिसके बाद उसे ही गोली मार दी थी. जिसके बाद वो चर्चा में आया था. इसके अलावा मुंबई में 2006 में काला घोड़ा कांड से भी वो चर्चा में आया था. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp