दो बच्चों की मां प्रेमी संग बिना कपड़ों के थी, पति ने रंगेहाथ पकड़ा तो दोनों ने मिलकर मार डाला

पत्नी को प्रेमी के साथ सेक्स करते हुए रंगेहाथ पकड़ा पति ने तो बीवी-प्रेमी ने कर डाली हत्या, इस सुराग से खुला राज up Gonda news wife with lover husband protested murder

CrimeTak

23 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

UP Gonda Murder News : यूपी के गोंडा में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दरअसल, पति ने बीवी और उसके प्रेमी दोनों को बिना कपड़ों के आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

इसके बाद विरोध करते हुए पति अपनी बीवी के प्रेमी से भिड़ गया. मारपीट के दौरान पत्नी ने प्रेमी का साथ दिया और भारी हथियार से पति पर हमला कर दिया. सिर पर गहरी चोट लगने से पति की मौके पर मौत हो गई.

बीवी ने अज्ञात के खिलाफ कराई थी हत्या की रिपोर्ट

इसके बाद महिला ने थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ पति की हत्या की शिकायत भी दे दी. लेकिन पुलिस की जांच में महिला के मोबाइल फोन और प्रेमी के बीच बातचीत को देखकर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की तब पूरी घटना का खुलासा हुआ.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना है गोंडा के परासपट्टी मझवार गांव की. यहां रहने वाले प्रवीण मिश्र की 20 फरवरी की शाम को हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल रहे दोनों आरोपियों को 22 फरवरी की शाम को गिरफ्तार किया गया.

बेटे को सुलाया और बेटी को पड़ोसी के घर भेज प्रेमी से मिलने गई थी पत्नी

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन प्रवीण मिश्र किसी काम से बाहर गया था. शाम के करीब 7 बजे प्रवीण की पत्नी ने 6 साल के छोटे बेटे को घर में सुला दिया जबकि 8 साल की बड़ी बेटी को पड़ोसी के घर टीवी देखने के लिए भेज दिया.

इसके बाद खुद प्रेमी सूरज से मिलने चली गई. करीब आधे घंटे बाद ही प्रवीण घर पहुंचा तो देखा कि बेटा सो रहा है और पत्नी घर पर नहीं है. इसलिए वो उसकी तलाश में घर के बाहर चले आए. गांव के बाहर सुनसान जगह पर देखा तो उसकी पत्नी और सूरज दोनों बिना कपड़ों के आपत्तिजनक हालत में हैं. इसे देख प्रवीण ने आपा खो दिया और सूरज से मारपीट शुरू कर दी.

उसी दौरान बीच-बचाव में काफी हाथापाई होने लगी तभी महिला ने एक धारदार हथियार उठाकर पहले पति को मारा फिर उसी हथियार को सूरज को दे दिया. जिसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों भाग निकले. प्रेमी सूरज ने पूछताछ में बताया कि पिछले कई साल से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

घटना वाले दिन हत्या के बाद उसने धारदार हथियार को पानी में पुलिया के पास फेंक दिया था और बाइक से फरार हो गया था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है. आरोपी सूरज व प्रवीण की पत्नी को जेल भेज दिया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp