गाजियाबाद से राम किंकर सिंह की रिपोर्ट
UP Election : यूपी में जिन्ना का नहीं, गन्ना का नाम लिया जाना चाहिए : राजनाथ सिंह
UP Election Update News : उत्तर प्रदेश में जिन्ना का नहीं, गन्ना का नाम लिया जाना चाहिए राजनाथ सिंह Defence Minister Rajnath Singh Up Election statement in ghaziabad modinagar news latest up election
ADVERTISEMENT
27 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
UP Election Ghaziabad : चुनाव में जिन्ना का जिन्न निकल ही आता है. यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गाजियाबाद के मोदीनगर में कहा कि, पता नही जिन्ना (Muhammad Ali Jinnah) का नाम क्यों लिया जाता है. जबकि किसानों के नाम गन्ना से लिया जाना चाहिए. बीजेपी सिर्फ मंदिर ही नहीं देश को बनाने वाली पार्टी है. देश की संस्कृति और विरासत को भी बनाने का काम करेंगे.
ADVERTISEMENT
अब हम मुंहतोड़ जवाब देते हैं : राजनाथ सिंह
UP Election : यूपी चुनाव प्रचार के दौरान राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि पाकिस्तान लगातार हमले करता है. और हम मुंहतोड़ जवाब देते हैं. हम सबने तो उरी और पुलवामा को भी देखा है. इसके बाद हमने क्या एक्शन लिया, क्या कार्रवाई हुई आपने सबने देखा.
हमने सबको बताया कि ये कमजोर भारत नहीं है. हम यहां भी मार सकते हैं और घर में घुसकर भी मार सकते हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि UP में लोग जिन्ना का नाम लेते हैं, मगर हम जिन्ना का नहीं, गन्ना का नाम लेना चाहते हैं.
विपक्ष कर रहा है शीर्षासन
राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने चुनावी सभा के दौरान कहा कि इस बार हमारे भारत का भविष्य आपको उत्तर प्रदेश की यानी अपनी कलम से लिखना है. इस यूपी में अर्थव्यस्था का आकार 11 लाख करोड़ से 21 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
उन्होंने कहा कि जब होगा कानून का शासन तब विकास करेगा योगासन. इसलिए अब विपक्ष शीर्षासन कर रहा है.उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी एक योग्य मुख्मंयत्री हैं. अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गंभीरता से लिया जाता है.
ADVERTISEMENT