UP ELECTION 2022: योगी राज में मुज़फ़्फ़रपुर का मुसलमान डरा हुआ क्यों है?

UP ELECTION 2022: योगी राज में मुज़फ़्फ़रपुर का मुसलमान डरा हुआ क्यों है?

CrimeTak

28 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

रामपुर से फ़र्रूख़ हैदर, चिराग गोठी, विनोद शिकारपुरी के साथ प्रिवेश पांडे की रिपोर्ट

UP ELECTION 2022: 'योगी जी के राज में कानून-व्यवस्था दुरुस्त है, लेकिन एक डर भी बना हुआ है। डर ये है कि चुनाव से पहले बीजेपी माहौल बनाती है। हिंदू - मुस्लमान में मतभेद पैदा करती है ताकि वोट polorized हो जाए और बीजेपी को इसका फायदा हो, लेकिन अब ये बात मुसलमानों को पता है। क्यों योगी जी ने 80 - 20 वाला बयां दिया। दरअसल, हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं है। ले दे कर सिर्फ सपा ही एक ऐसी पार्टी बचती है जिसके हम साथ जा सकते है।'' ये कहना है कि उस मुस्लिम परिवार का जो हमें मुजफ्फरनगर में मिला। बेहद पढ़ा-लिखा ये परिवार आगे बताता है कि मुस्लिम पहले क्राइम में लिप्त थे, लेकिन अब वो अपने काम धंधों में लग चुके है। लेकिन फिर भी उन्हें डराया जा रहा है।

या यूं कहिये कि वो खुद ही डर रहे है ? वो क्यों डर हुए है ? क्या इन्हें पुलिस परेशान कर रही है ? क्या इनके बिजनेस या नौकरी पर खतरा है ? क्या परिवार सुरक्षित नहीं है ? क्या 80 20 वाले योगी के बयां से मुसलमान परेशान है ? जब कानून और व्यवस्था सुधर रही हो तो फिर डर काहे का। लेकिन इसके पीछे भी एक वजह है। वजह है मुजफ्फरनगर दंगा। दरअसल, इस दंगे के जख्म अभी तक लोगों के जहन में मौजूद है। इसलिए वो डरे हुए है। ये परिवार ये मानता है कि सूबे के सीएम होने के नाते ये दायित्व सरकार का है कि वो अच्छा माहौल दे ताकि यहां कि जनता खासकर मुस्लमान सुरक्षित महसूस करे, लेकिन जब खुद ही सीएम योगी 80 20 की बात करे तो फिर डर क्यों न हो ? ये मुस्लिम परिवार आगे कहता है , ''हरेक पार्टी की एक line of politics होती है। वो उसको ही मानती है। हर दूसरी चीज को हम पाकिस्तान ये क्यों जोड़ते है, जब कि हमें रूस और दूसरे विकसित देशों ने तुलना करनी चाहिए। जाहिर है इसके पीछे वजह है।'' बहरहाल, इस परिवार ने कुछ बाते तो ठीक कही, लेकिन सारी नहीं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp