Crime News in Hindi : UP के मैनपुरी में सनसनीखेज हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. एक स्कूल में तैनात टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला टीचर का शव घर के अंदर ही मिला. मृत महिला की छाती में सटाकर गोली मारी गई थी. जिससे मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
UP CRIME : मैनपुरी में महिला टीचर की गोली मार हत्या, घर में मिला खून से सना शव
UP crime News : मैनपुरी में महिला टीचर का मर्डर, सीने में मारी गोली Read more crime news on crimetak website
ADVERTISEMENT
17 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
मृत महिला टीचर की पहचान मोनिका यादव के रूप में हुई. वो मैनपुरी के देवी रोड स्थित अपनी ससुराल में रहती थीं. उनकी तैनाती मैनपुरी जनपद में प्राथमिक विद्यालय रूपपुर में थी. 17 दिसंबर की सुबह उनका शव घर में मिला. गोली मारकर हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि ध्रुव यादव के परिवार में मोनिका की शादी हुई थी. मोनिका के भाई वीरपाल यादव ने बताया कि मुझे रात ढाई बजे घटना की सूचना मिली थी. मेरी बहन के पति ने बताया कि उसकी बहन ने खुद को गोली मार ली है.
लेकिन सवाल तब खड़ा हुआ जब हमलोग पहुंचे. वहां पहुंचने पर पता चला कि ससुरालपक्ष के सभी लोग गायब हैं. ऐसे में अगर उसने खुद गोली मारी होती तो परिवार के लोग भागते क्यों? इसलिए गोली मारकर हत्या करने की शिकायत की गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. पुलिस इस हत्याकांड की जांच कई एंगल से कर रही है. गोली किसने और क्यों मारी है, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ससुराल पक्ष वाले मौके से फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. एएसपी मधुवन कुमार सिंह का कहना है की तहरीर के हिसाब से जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT