UP Crime News: फतेहपुर में किसान को फावड़े से काटा, खेत पर गला कटा मिला शव

UP Crime News: फतेहपुर में किसान को फावड़े से काटा, खेत पर गला कटा मिला शव

CrimeTak

14 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

UP Crime News: जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के सेनपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक किसान की फावड़े से काटकर कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम सेनपुर गांव में रामआसरे यादव (50) गंगा कटरी में खेत में काम कर रहा था, जहां जमीन विवाद को लेकर उसके गांव के ही चार लोगों ने कहासुनी के दौरान फावड़े से उसके सिर और चेहरे पर वार किया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि परिजनों से घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एएसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह के साथ वह स्वयं गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp