UP Crime News : मर्डर के मामले में 18 साल से फरार आरोपी पटना से गिरफ्तार

UP Noida Crime News : हत्या के मामले में 18 साल से फरार आरोपी पटना से गिरफ्तार

CrimeTak

03 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

UP Crime News : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित एक एटीएम गार्ड की कथित हत्या के मामले में 18 साल से फरार चल रहे आरोपी मुकेश सिंह को पुलिस ने बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सिंह मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है और वर्ष 2004 में घटना के समय वह निजी सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था।

उन्होंने बताया कि सिंह ने 28-29 मार्च 2004 की दरमियानी रात नोएडा सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 में लगे ओवरसीज बैंक के एटीएम को काट कर लूट की कोशिश की थी और विरोध करने पर वहां तैनात सुरक्षा गार्ड गाजियाबाद निवासी बुद्धसेन की अपने साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है और उसपर 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी। द्विवेदी ने बताया कि इनाम की राशि उसे गिरफ्तार करने वाली टीम को दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp