UP Bulandshahar (PTI News) : यूपी के बुलंदशहर जिले के खानपुर थाना इलाके के तहत शेखपुर गढ़वा गांव से 6 दिसंबर से लापता 10 साल की बच्ची का शव क्षत विक्षत हालत में गन्ने के खेत में मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक शेखपुर गढ़वा के रहने वाले ललित की दस साल की बेटी छह दिसंबर की शाम कुछ सामान लेने के लिए दुकान गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। घरवालों ने उसकी तलाश की और नहीं मिलने पर अगले दिन पिता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद लोगों को गन्ने के खेत में एक शव मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,जांच में शव की पहचान ललित की बेटी के रूप में हुई।
UP : बुलंदशहर में 10 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या, गन्ने के खेत में शव फेंका, लाश देख पहचान नहीं पा रहे थे लड़की है या लड़का?
UP Crime : बुलंदशहर में 10 साल की बच्ची का मर्डर. सामान लेने गई थी बच्ची. लापता हुई तो खोजबीन शुरू. हत्या के बाद लाश को गन्ने के खेत में छुपाया.
ADVERTISEMENT
crime news
12 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 12 2023 5:10 PM)
स्याना के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को थाना खानपुर के तहत शेखपुर गढ़वा गांव से सूचना मिली कि गन्ने के खेत में एक अज्ञात शव मिला है जो संभवत:किसी बालिका का है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, शव चूंकि पुराना हो चुका था, इसलिए वह क्षत विक्षत हो चुका था। उन्होंने बताया कि पंचतनामा की कार्यवाही पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,जब शव की शिनाख्त हुई तब यह तथ्य संज्ञान में आया कि वह दस साल की बच्ची का है जो छह दिसंबर से लापता थी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में सात दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि जिस खेत में शव मिला है उसके मालिक पर पीड़ित परिवार ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT