"सब काम धंधो तो खतम पड़ो जी, लेकिन वो हर टैम खड़ो रहत है, वो तो गरीबों का मसीहा है जी"

कैराना में पलायन और अपराध पर चौक पर खड़े इन लोगों ने क्या-क्या नहीं कह दिया, खुद ही जान लीजिए Read more up Election 2022 news on crime tak website

CrimeTak

22 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

कैराना से फ़र्रूख़ हैदर, चिराग गोठी, प्रिवेश पांडे, विनोद शिकारपुरी के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

"...यहां कोई अपराध नहीं है जी. ठीक है उस टैम पर अफवाह उड़ी थी. देखो जी यहां तो हिंदू मुसलमान सब एके हैं. बाकी तो सब राजनीति का मैटर है. और कुछ भी ना है. हिंदू-मुस्लिम तो सब भाई-भाई हैं जी."

ये जवाब एक जनाब ने उस समय दिया जब क्राइम तक की टीम कैराना चौक पहुंची. सुबह सुबह का समय था. जाड़ा तो खूब पड़ रहा था. मौसम में ठंडक थी लेकिन लोगों की भीड़ से वहां गर्माहट थी.

अब चौराहे पर लोगों को देख हम कहां जाते. सो वही रुक गए. यूपी के चुनावी रंगबाज़ की क्राइम तक वाली चरपहिया से दो बतोलेबाज फ़र्रूख़ हैदर और चिराग गोठी उतरे. इन दोनों को कवर किए हाथ में कैमरा लिए विनोद शिकारपुरी. फिर क्या था. दोनों बतोलेबाज वहीं के वहीं चालू हो गए.

अब दोनों बतोलेबाजों ने पहले आपस में ही कुछ सवाल-जवाब किया. फिर पब्लिक से पूछने गए. लेकिन वहां तो पब्लिक ऐसे तैयार थी जैसे कौनो परीक्षा देने आई हो. इधर से सवाल गया नहीं कि उधर से जवाब झट से आ लियो. क्या कंबल ओढ़े ताऊ. और क्या जैकेट पहने और जेब में हाथ डाले जवान. सबका था हाजिर जवाब. पहला सवाल यही पूछा कि क्या अपराध मुद्दा है. तभी जैकेट वाले भाई ने तुरंत जवाब दिया.

ऐसो है, यहां अपराध कोई मुद्दा नहीं है जी. ये तो है पूरा राजनीति का मैटर. यहां कोई किसी का विरोध नहीं है. हिंदू मुस्लिम में कोई दिक्कत ना है. यो सब झूठ है.

इनके धड़ाधड़ जवाब सुनते ही हमने भी पाला पदला. अब सवाल एक ताऊ से पूछा. उनसे अभी अपराध वाला सवाल पूरा पूछा भी नहीं कि वो भी फटाक से रिप्लाई मार दिए. बोल दिए यहां अपराध तो है ही नहीं.. जी. हिंदू मुस्लिम में बहुत प्यार मुहब्बत है. यहां के बारे में सब गलत बात करते हैं. अब कंबल ओढ़कर शोले फिल्म की तरह ठाकुर बने ये जनाब जवाब दे ही रहे थे तभी फटाफट जवाब देने वाले जैकेट वाले वही पुराने भाई फिर से आ गए.

वो बोल पड़े.... वो तो (विधायक चौधरी नाहिद हसन) सबको साथ लेकर चलते हैं. गरीब हो या अमीर. हिंदू हो या मुस्लिम, सभी को... तभी पड़ोस में टोपी लगाए एक और भाई ने तो उसे रॉबिनहुड ही बना दिया. बोल बैठे...

वो तो गरीबों का मसीहा है जी. मसीहा सुनते ही एक चचा भी सामने आ गए. बोल पड़े...वो हर किसी को साथ लेकर चलता है जी. हर किसी के लिए वो तैयार रहता है. वो हर टैम मदद के लिए खड़ा रहता है.

इस पर बतोलेबाज ने एक और सीधा सवाल दाग दिया. पूछ बैठे... कहा जाता है नाहिद हसन तो क्रिमिनल बैकग्राउंड से आते हैं. अब ये पूछते ही एक चचा ने तो तुरंत कह दिया कि... ये सब झूठ है. वो परिवार तो सबका मदद करता है. लेकिन जब काम-धंधे को लेकर सवाल पूछा तो एक जवान लड़के ने कहा... यहां तो काम धंधा सब चौपट हो गयो जी. लेकिन यहां के हिंदू और मुस्लिम में जितना प्यार मुहब्बत है, उतना तो हिंदुस्तान में कहीं नहीं है जी...

तो फिर नाहिद पर क्रिमिनल केस कैसे हैं? ये तगड़ा सवाल मारते ही लाल जैकेट वाले भाई ने तो तपाक से फिर रिप्लाई मार दिया...

हमारे विधायकजी तो विदेश से पढ़े लिखे हैं. वो तो जी अमेरिका से पढ़कर आवे हैं. यहां पलायन का कोई मामला है ही नहीं. यहां तो बस गुंडागर्दी ही रही है. यहां प्रशासन भी अच्छा काम करो है. यहां से लोग रोजगार के लिए ही बाहर गए. इसलिए पलायन जैसा कुछ नहीं है. बाकी आप खुदे समझदार हो. घूम-घूमकर चेक कर लो...जी.

    follow google newsfollow whatsapp