अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का करीबी दीपक फिर से गिरफ्तार, मुंबई के खोजी पत्रकार जेडे मर्डर का दोषी, पैरोल पर आकर 1 साल से था फरार

J Dey Murder Deepak News : पत्रकार जेडे मर्डर का दोषी दीपक गिरफ्तार. छोटा राजन का करीबी है.

j dey murder case deepak

j dey murder case deepak

18 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 18 2023 7:20 PM)

follow google news

Mumbai Journalist J Dey Murder : करीब 12 साल पहले मुंबई में सनसनीखेज तरीके से मिड-डे के मशहूर खोजी पत्रकार जे डे (J Dey Murder) की हत्या के दोषी बदमाश दीपक दलवीर सिंह सिसोदिया को फिर से अरेस्ट किया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Don Chhota Rajan) का बेहद करीबी रहा दीपक असल में जनवरी 2022 में मुंबई जेल से पैरोल पर 45 दिनों के लिए बाहर आया था फिर उत्तराखंड आकर गायब हो गया था. इस तरह पिछले एक साल से इसकी तलाश थी. अब जाकर उत्तराखंड की STF (UK STF) ने छोटा राजन के करीबी दीपक को इंडिया-नेपाल बॉर्डर (India Nepal Border) से गिरफ्तार किया है. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

खोजी पत्रकार जे डे मर्डर केस (J Dey Murder)

2022 में 45 दिनों की पैरोल पर आया फिर फरार हुआ

JD Murder Deepak Arrest : उत्तराखंड एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि दीपक सिसोदिया अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का काफी करीबी रहा है. इसने मुंबई के सांध्य अखबार मिड-डे के सीनियर जर्नलिस्ट जेडे की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी थी. ये घटना पूरे देश और विदेशों में भी चर्चा का विषय बन गई थी. क्योंकि जेडे एक खोजी पत्रकार थे. अंडरवर्ल्ड पर काफी खबरें करते थे. जून 2011 में मुंबई में ही पत्रकार जेडे की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को छोटा राजन के शूटर ने अंजाम दिया था. इसी मर्डर केस में दीपक दोषी पाया गया था. 

छोटा राजन (फाइल फोटो)

इसे मुंबई की अमरावती सेंट्रल जेल में रखा गया था. जहां ये उम्रकैद की सजा काट रहा था. जनवरी 2022 में इसे 45 दिनों की पैरोल मिली थी. उसके बाद ये मुंबई से बाहर निकलकर उत्तराखंड के हल्द्वानी में पहुंचा था. इसके बाद यहीं से फरार हो गया था. पैरोल खत्म होने के बाद भी जब मुंबई जेल नहीं लौटा तो पुलिस ने तलाश शुरू की. इस मामले में हलद्वानी में एफआईआर भी दर्ज हुई. जिसके बाद से मामले की जांच एसटीएफ की टीम कर रही थी. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड में आने के बाद दीपक नेपाल भाग गया था. इसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही थी. फिर पुलिस ने मुखबिरों की मदद से सटीक सुराग का पता लगाया. पुलिस ने इंडिया नेपाल बॉर्डर से फिर जेल से भागे दीपक को दबोच लिया. (INPUT : देहरादून से अंकित शर्मा)

    follow google newsfollow whatsapp