तालिबान राज में बेटियों को दूसरे देश में भेजने के लिए एयरपोर्ट पर मजबूरी में लड़कियों की कराई शादी

Under Taliban rule, girls got married under compulsion at the airport to send daughters to another country

CrimeTak

04 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

तालिबान के कब्जे के बाद से सबसे ज्यादा महिलाओं में ख़ौफ़ है. ऐसे में दूसरे देश में जाने से पहले काफी संख्या में लड़कियों को जल्दबाजी में एयरपोर्ट के बाहर ही शादी करनी पड़ी है. इसका खुलासा CNN की एक रिपोर्ट में हुआ है.

लड़कियों ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि ऐसा नहीं करने पर उन्हें डर था कि तालिबानी उन्हें जबरन अगवा कर लेंगे. इस रिपोर्ट में ये बताया गया है कि घटनाएं 30 अगस्त के पहले की हैं.

इस बार में अमेरिकी प्रशासन को भी जानकारी मिल गई है. जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गृह और रक्षा मंत्रालय को इन घटनाओं की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी अफसरों के हवाले से ये पता चला है कि ये कहीं ना कहीं मानव तस्करी (Human Trafficking) का मामला है.

ऐसे हुआ खुलासा

इन मामलों का खुलासा सऊदी अरब में हुआ. दरअसल, अफगानिस्तान से निकाले गए काफी संख्या में लोगों को अफगानिस्तान से अलग दूसरे देशों में रखा गया है. यहां ये लोग शरणार्थी की तरह रह रहे हैं. यहां कानूनी औपचारिकता पूरी होने के बाद उन्हें दूसरे देशों में भेजा जा रहा है. इसके बाद नियमों के तहत रिफ्यूजी या नागरिक का दर्जा दिया जाएगा.

सऊदी अरब में जांच के दौरान कुछ लड़कियों ने अमेरिकी अफसरों को बताया कि उनके पेरेंट्स ने काबुल एयरपोर्ट के बाहर ही आनन-फानन में उनकी जबरदस्ती शादी करा दी. दरअसलस इन लड़कियों के परिजन ये नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी तालिबानी राज में अफगान में रहें और उनके जुल्म का शिकार बनें. इस काम के ले कई परिवारवालों को आनन-फानन में शादी कराने के लिए लड़कों को पैसे भी देने पड़े.

    follow google newsfollow whatsapp