UP News: बांदा जिले में अतर्रा थाना क्षेत्र के डाडिन पुरवा में खेत की नाली को लेकर विवाद में एक व्यक्ति ने दलित समुदाय के एक अधेड़ व्यक्ति और उसके नाबालिग भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
बांदा में नाली के विवाद में दलित समुदाय के चाचा-भतीजे को मारी गोली
दलित समुदाय के एक अधेड़ व्यक्ति और उसके नाबालिग भतीजे को गोली मारकर घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
17 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 17 2023 4:55 PM)
अतर्रा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जियाउद्दीन अहमद ने रविवार को 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे डाडिन पुरवा (भुजवन पुरवा) में खेत की नाली को लेकर विवाद के दौरान रिंकू त्रिपाठी ने दलित समुदाय के राजा भइया (40) और उसके नाबालिग भतीजे विपिन (17) को तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया. उनके अनुसार इस सिलसिले नामजद मामला दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि फिलहाल नामजद अभियुक्त फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पीड़ित परिवार के सदस्य अशोक ने आरोप लगाया कि रिंकू ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई , लेकिन पुलिस ने तहरीर में तमंचे से गोली चलाने की बात लिखी है। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार कौशल ने बताया कि घायल चाचा-भतीजे के पैरों में गोली लगी है.
(PTI)
ADVERTISEMENT