उमेश पाल का मर्डर अतीक की पिस्टल से हुआ था, FSL रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा

Umesh pal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है

Crime Tak

Crime Tak

02 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 2 2023 8:10 PM)

follow google news

Umesh pal murder case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक अतीक अहमद की पिस्टल से ही उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर की हत्या की गई. उमेश पाल के शरीर में फंसी गोलियों और मौके से बरामद खोखों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब FSL की इस रिपोर्ट से साफ हो गया है कि उमेश पाल की हत्या ऑटो कोल्ट पिस्टल से ही की गई थी.

इस पिस्टल का इस्तेमाल अतीक का बेटा असद कर रहा था. जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेकर पुलिस ने छापेमारी की. वहां से खंडहर मकान में छुपा कर रखी गयी कोल्ट पिस्टल बरामद कर ली गयी. इसकी FSL रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे यह साफ हो गया है कि उमेश पाल और दोनों सरकारी गनर को एक ही पिस्टल से चली गोली लगी थी.

Umesh pal murder case

रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने 32 बोर की पिस्टल से उमेश पाल पर पहली गोली चलाई थी. बता दें, मुठभेड़ में विजय चौधरी की मौत हो गई. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल बरामद की थी. उस पिस्टल को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था. एफएसएल लैब ने रिपोर्ट दी है कि विजय के पास से बरामद पिस्टल से उमेश पाल की गर्दन व अन्य स्थानों पर गोली मारी गई है. वहीं, अरबाज के पास से बरामद पिस्टल से भी उमेश और गनर पर फायरिंग की पुष्टि हुई है.

FSL रिपोर्ट अहम मानी जाती है

बता दें, शूटरों को सजा दिलाने के लिए एफएसएल की रिपोर्ट सबसे अहम मानी जाती है. हालांकि, उमेश पाल शूटआउट मामले में अब तक अतीक के बेटे असद समेत चार आरोपी मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं. वहीं अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई. जबकि 5-5 लाख के तीन इनामी शूटर बमबाज गुड्डु मुस्लिम, साबिर और अरमान फरार हैं. मामले में नामजद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी फरार है.

उमेश पाल गोलीकांड मामले में फरार शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. मामले में कई अन्य आरोपी भी वांछित हैं, जिनकी तलाश जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp