Russia-Ukraine war: यूक्रेन की जनता अब रूसी सेना के खिलाफ हथियार उठा चुकी है. यहां के लोगों का कहना है कि उनका शहर अगर रूसी सेना के पास चला गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे. भले ही यूक्रेन की आर्मी उनकी रक्षा के लिए तैनात है, इसके बावजूद अगर खतरा बढ़ा तो शहर में हर घर की खिड़की से फायरिंग होगी.
रूस के खिलाफ यूक्रेन के आम लोगों ने उठाया हथियार, गोरिल्ला वॉर की तैयारी, देखें Video
Russia-Ukraine war: भले ही यूक्रेन की आर्मी उनकी रक्षा के लिए तैनात है, इसके बावजूद अगर खतरा बढ़ा तो शहर में हर घर की खिड़की से फायरिंग होगी.
ADVERTISEMENT
27 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
ADVERTISEMENT
लिहाजा अब ये साफ हो चुका है कि यूक्रेन में गोरिल्ला वार की तैयारी हो चुकी है. यहां रूसी सेना घुस चुकी है. उसका जवाब देने के लिए लोगों ने कमर करना शुरू कर दिया है.
देश की रक्षा करने के लिए आगे आए
यूक्रेन के लोगों का कहना है कि रूस की सेना कीव और खारकीव में घुस चुकी है. रूस के टैंक शहर की ओर बढ़ रहे हैं. कीव पर कब्जे की तैयारी हो रही है. ऐसे में लोगों का कहना है कि वह अब मानसिक रूप से तैयार हो रहे हैं. उन्होंने हाथों में हथियार उठा लिए हैं. वह देश की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
कीव समेत दूसरे शहरों में लोगों ने उठाए हथियार
48 घंटे पहले जो यूक्रेन घुटनों के बल आ गया था, वह अब फिर से उठ खड़ा हुआ है. क्योंकि यूक्रेन में जिस तरह से हालात बन रहे हैं उन्हें देखकर लग रहा है ये लड़ाई अब गोरिल्ला वार की तरफ बढ़ रही है. अंदेशा जताया जा रहा है कि राजधानी कीव समेत दूसरे शहरों में ये लड़ाई गोरिल्ला वार में तब्दील हो सकती है. क्योंकि यहां लोगों ने हथियार उठा लिए हैं. बता दें कि गोरिल्ला वार में कोई संगठन नहीं होता है, बल्कि लोग छोटे-छोटे गुटों में लड़ाई की जाती है.
ADVERTISEMENT