Ukraine Russia war : रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में सिर्फ़ मिसाइल और गोले नहीं चल रहे. ज़ुबानी तीर भी जम कर चल रहे हैं. रूस पर जारी अमेरिकी प्रतिबंधों का प्रतिकार करते हुए रूस ने अमेरिका को रॉकेट इंजन की सप्लाई पर रोक लगा दी है और एक ऐसी बात कही है, जो बेहद चुभने वाली है. वैसे लोग इस बात पर ठहाके भी लगा सकते हैं. ये बयान आपको अक्सर गली-मोहल्ले में होनेवाले झगड़ों की याद दिला सकता है.
रूस ने अमेरिका से क्यों कह दिया अब रॉकेट इंजन की जगह तुम 'झाड़ू' से उड़ लो!
रूस ने अमेरिका से कह डाली ये अजीब बात, अब तुम झाड़ू से उड़ लो Rocket engine supply to America is on halt. Russia says fly on broom
ADVERTISEMENT
04 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
ADVERTISEMENT
स्पेस एजेंसी हेड का ये कैसा बयान?
Ukraine Russia war : खबरों की मानें तो रूस की स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के प्रमुख दिमित्रि रोगोज़िन ने कहा है कि मौजूदा हालात में वो अमेरिका को दुनिया के सबसे अच्छे रॉकेट इंजन की सप्लाई जारी नहीं कर सकते. अब वो किसी और चीज़ की मदद से अपनी उड़ान भर सकते हैं. चाहें तो इसके लिए अपनी झाड़ू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
हैरी पॉटर भी झाड़ू से उड़ता है
हैरी पॉटर से लेकर तमाम तिलस्मी किरदार झाड़ू के सहारे उड़ान भरते रहे हैं. हालांकि रूस का ये बयान उसकी खुन्नस को दिखा रहा है, लेकिन बयान हास्यास्पद भी है. रोगोज़िन ने बताया है कि रूस ने 1990 से लेकर अब तक अमेरिका को कुल 122 आरडी-180 इंजन की सप्लाई की है. इनमें से 98 इंजन का इस्तेमाल लॉन्चिंग व्हीकल में किया जा चुका है. फिलहाल हालत ये है कि अमेरिका के पास ऐसे ही कुछ इंजन मरम्मत के लिए भी पड़े हैं, लेकिन अब रूस ने उससे भी हाथ खड़े कर लिए हैं.
अमेरिका और यूरोपियन यूनियन ने रूस पर लगाए हैं कई प्रतिबंध
यूक्रेन पर हमले के विरोध में अमेरिका के अलावा पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इनमें नागरिकों के इस्तेमाल में आनेवाली चीज़ों के साथ-साथ मिलिट्री साजो-सामान भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT