पुतिन का प्रलय : रूस ने यूक्रेन में 64 कमी तक सैकड़ों तोप से की घेराबंदी, 16 बच्चों समेत 352 की मौत

रूस ने की यूक्रेन की घेराबंदी, पुतिन अब ऐसे लाने वाला यूक्रेन में प्रलय, For more viral webstories, crime news in Hindi and videos on CrimeTak.in

CrimeTak

03 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Ukraine Russia Today War News : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब आखिरी अटैक के मूड में है. यूक्रेन के शहरों पर ताबड़तोड़ छठवें दिन भी हमले हो रहे हैं.

यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र में दावा किया है कि रूसी अटैक में अब तक उनके देश के 16 बच्चों समेत 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है. रूस के हमले अब और तेजी से बढ़ गए हैं. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा है कि पिछले 5 दिनों में रूस ने यूक्रेन पर 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलों से अटैक किया है. बेलारूस में दोनों देशों के बीच हुई 6 घंटे की बातचीत भी बेनतीजा रही है. वहीं, रूसी अटैक को बढ़ते हुए देख भारत ने भी यूक्रेन की राजधानी कीव से हर हाल में सुरक्षित दूसरे स्थान पर जाने का ऐलान कर दिया है.

क्या कहा है कि इंडियन एंबेसी ने

यूक्रेन स्थित इंडियन एंबेसी ने सभी भारतीय नागरिकों को कीव तुरंत छोड़ने की एडवाइजरी जारी की है. एंबेसी की तरफ से जारी इमरजेंसी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय जिस हाल में हैं, उसी स्थिति में तुरंत शहर से बाहर निकल जाएं.

रूसी टैंक का 64 किमी लंबा काफिला दिखा

इस बीच, सैटेलाइट इमेज से साफ हुआ है कि भारी संख्या में रूसी टैंक कीव की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में ये अंदेशा जताया जा रहा है कि यूक्रेन में अटैक अब बड़ी तबाही ला सकता है. सैटेलाइट तस्वीरों के हवाले से ये दावा किया गया है कि कीव से करीब 27 किलोमीटर दूर एंतोनोव हवाईअड्डे के पास भारी संख्या में रूसी सैनिक दिखे हैं. ये दावा किया गया है कि रूसी सैनिकों का काफिला करीब 64 किलोमीटर लंबा था.

इसमें सैकड़ों बख्तरबंद वाहन, टैंक और तोपें शामिल हैं. इसके अलावा, कीव के पश्चिम और नॉर्थ वेस्ट इलाके से भी रूसी वाहन एंट्री करते हुए देखे गए हैं. बताया गया है कि सैटेलाइट इमेज में बख्तरबंद वाहनों को देखा गया है.

इसके अलावा दक्षिणी बेलारूस में सैनिक और जंगी हेलीकॉप्टर देखे गए हैं. ये एरिया यूक्रेन बॉर्डर से महज 30 किलोमीटर दूरी है. यानी रूस अब चौतरफा अटैक करने की पूरी प्लानिंग कर चुका है.

रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए यूक्रेन ले आया ये बॉन्ड्स

रूस की ताकतवर सेना से लड़ने के लिए यूक्रेन ने सेना की मदद के लिए वॉर बॉन्ड्स बेचने का निर्णय लिया है. यूक्रेन सरकार की तरफ से जारी एक निर्देश में कहा गया है कि यूक्रेन में सेना को आर्थिक मोर्चे पर मदद के लिए वॉर बॉन्ड्स बेचे जाएंगे. ये बॉन्ड्स 1 मार्च से बेचे जाएंगे. अधिकारियों के अनुसार इन बॉन्ड्स को बेचने से यूक्रेनी सेना को आर्थिक मदद मिलेगी और वो देश की रक्षा कर सकेंगे.

देखें हमले का दिल दहलाने वाला वीडियो :

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp