ukraine russia war : रूस के खिलाफ वोटिंग से दूर रहने पर भारत से अमेरिका खफा !

ukraine russia war : रूस के खिलाफ वोटिंग से दूर रहने पर भारत से अमेरिका खफा ! do read more and latest crime stories at crime tak website.

CrimeTak

08 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

ukraine russia war : रूस के खिलाफ वोटिंग से भारत के दूर रहने पर अमेरिका बिफरा हुआ है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर भारत ने ये फैसला क्यों लिया ? उधर, संयुक्त राष्ट्र ने रूस को मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया है। इससे पहले गुरुवार को UNHRC से रूस को हटाने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। प्रस्ताव को 93 देशों का समर्थन मिला और 24 देशों ने इसका विरोध किया। इस दौरान भारत समेत 58 देश अनुपस्थित रहे।

क्यों भारत रहा अनुपस्थित ? अमेरिका ने जताया विरोध

अमेरिकी सांसद ब्रायन फिट्जपैट्रिक ने कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र में मतदान से दूर रहने के भारत के फैसले से निराश हैं। फिट्जपैट्रिक ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं कल ही भारत के राजदूत से मिला था। मैंने उनसे भारत के संयुक्त राष्ट्र में अनुपस्थित रहने के संबंध में बात की। हम भारत के रुख से बेहद निराश हैं।'

इससे पहले भी भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की एक वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया था। ये वोटिंग यूक्रेन में रूस की तरफ से युद्ध अपराधों की जांच के लिए एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग की स्थापना के लिए की गई थी। भारत ने 15 सदस्यों वाले सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ दो प्रस्तावों और 193 सदस्यीय महासभा में एक प्रस्ताव पर भाग नहीं लिया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp