Udaipur Killing : कन्हैया लाल की हत्या पर लाइक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

Udaipur Killing : नोएडा पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, फेसबुक पर वीडियों को लाइक कर लिखा, "बहुत अच्छा किया मेरे भाई"

CrimeTak

30 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Udaipur Killing : उदयपुर में कन्हैया लाल (Kanhaiyalal) की हत्या (Murder) की आंच नोएडा (Noida) तक पहुंच गई। नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस (Police) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे वीडियों (Video) पर लाइक व हत्या का समर्थन (Support) कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। युवक नोएडा के छपरौली का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से प्रयोग में लिया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।

नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे पर छपरौली गांव के ग्रामीणों ने लिखित सूचना दी थी कि उदयपुर की घटना के फेसबुक पर वायरल हो रहे वीडियों पर सेक्टर 168 के छपरौली में रहने वाले युवक आसिफ खान ने फेसबुक पर वीडियों को लाइक किया और कि "बहुत अच्छा किया मेरे भाई", इस कमेंट को गांव के ही एक युवकों ने देखा और इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई।

जिसके बाद नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जाच शुरु की तो पता चला कि आसिफ खान ने ये पोस्ट डाला है जिसके बाद आसिफ को गंदा नाला ऑटो स्टैड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से ऑनलाइन वीडियों पर टिप्पणी करने में प्रयोग में लिया गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

दरअसल उदयपुर में हुई हत्या की घटना को देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश समेत नोएडा में भी पुलिस अलर्ट पर है। इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने सभी थानो को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। शहर में किसी तरह का माहौल खराब ना हो इसके लिए पुलिस की टेक्निकल टीम लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाये हुए है। पुलिस के अधिकारी भी अपने स्तर पर लोगो के साथ बैठक कर अपील कर रहे है, कि किसी भी भड़काने वाले मैसेज और वीडियो पर ध्यान ना दें और इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।

    follow google newsfollow whatsapp