Udaipur Killing : कन्हैयालाल का गला काट ऐसे भागे थे रियाज-गौस, सामने आया CCTV फुटेज

Udaipur Kanhaiya Lal murder case : कन्हैयालाल को मारने के बाद आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद तेजी से भागते नजर आ रहे हैं। इसका सीसीटीवी सामने आया है।

CrimeTak

01 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Udaipur Kanhaiya Lal murder case : उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या के संबंधित एक और सीसीटीवी सामने आया है। हत्या को अंजाम देने के तुरंत बाद दोनों आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद तेजी से भागते नजर आ रहे हैं। उधर, मौके पर मची चीख-पुकार के बाद बाजार की दुकानों के शटर भी धड़ाधड़ गिरने लगे और भगदड़ मच गई थी।

कन्हैयालाल की हत्या की खबर फैलते ही बाजार में बुरी तरह अफरा तफरी मच गई। वीडियो में पुरुष, महिलाएं समेत बच्चे दौड़ते भागते नजर आ रहे हैं। साथ ही मौके पर पसरी दहशत के बाद बाजार के दुकानदार जल्दी-जल्दी अपनी दुकानें बंद करने में लग गए।

जांच में पता चला है कि मोहम्मद रियाज अत्तारी पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था। राज्य के गृह मंत्री राजेंद्र यादव के मुताबिक, रियाज साल 2014 में नेपाल के रास्ते कराची गया था और करीब 45 दिन बाद वापस लौटा था।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp