PAKISTAN DRONE NEWS : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरदासपुर के कलानौर में सीमा पर घुमते हुए ड्रोन पर बीएसएफ ने फायरिंग कर दी। इससे पहले पाक 18 बार ड्रोन भेजने की कोशिश कर चुका है।
पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखे दो पाकिस्तानी ड्रोन
पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखे दो पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ (BSF) ने फायरिंग कर मार गिराया, DO READ MORE AND LATEST CRIME NEWS AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
21 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
शुक्रवार की रात बीएसएफ द्वारा फिरोजपुर की सीमा पर बीओपी वन पर सीमा पर उड़ता ड्रोन नीचे फेंकने के अलावा शनिवार सुबह 7:40 बजे के करीब सीमा पर घनी धुंध में उड़ते पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग करते हुए भारतीय क्षेत्र में आने की कोशिश को नाकाम कर दिया। गौरतलब है कि बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर में पिछले समय में अलग-अलग बटालियन की बीओपी पर 18 बार के करीब पाकिस्तान ड्रोन पर फायरिंग की जा चुकी है।
खेमकरन इलाके में पाक ड्रोन बरामद, चेकिंग अभियान शुरू
धुंध का फायदा लेते पाकिस्तान की और से भारतीय इलाके में लगातार ड्रोन भेजे जा रहे हैं। शनिवार सुबह खेमकरण इलाके में पाक से आया एक ड्रोन बरामद किया गया। कहा जाता है की तकनीकी खराबी के कारण यह ड्रोन भारतीय इलाके में बंद होते ही गिरा था। खालड़ा इलाके की पोस्ट तारा सिंह के पास तैनात बीएसएफ जवानों ने आधी रात को ड्रोन जैसी आवाज महसूस की।
मुश्तैदी बरतते देखा की कंटीली तार से करीब तीन सौ फीट की दूरी से उड़ने वाला ड्रोन धीरे-धीरे नीचे आ रहा था। ड्रोन जमीन पर गिरते ही बीएसएफ जवानों ने घेराबंदी की और ड्रोन कब्जे में ले लिया। ड्रोन के साथ मौके पर कुछ भी बरामद नहीं हो पाया। फिर भी बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने मिलकर सांझा अभियान चलाते हुए इलाके में सर्च आभियान शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण ड्रोन अचानक गिरा हो सकता है।
ADVERTISEMENT