Jammu : जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

Jammu News : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को हथियार एवं गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया।

सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो

06 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 6 2023 8:50 PM)

follow google news

Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को हथियार एवं गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मद फारूक और मोहम्मद नजीर को बुढल इलाके के बेहरोट गांव में तलाशी एवं घेराबंदी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों के खुलासे के बाद पास के जंगल से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 30 कारतूस, दो हथगोले, कपड़े तथा एक तार काटने वाले औजार जैसी कुछ वस्तुएं बरामद की गईं। बता दें कि हाल में ही कश्मीर में दो आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें कई दो आर्मी अफसर समेत 3 जवान शहीद हुए थे.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp