ये कैसा प्यार : बीवी की मौत के ग़म में जलती चिता पर कूद गए पति, हुई मौत

कालाहांडी जिले के गोलामुंडा प्रखंड के सियालजोड़ी गांव में दिल दहला देने वाली घटना घटी है

CrimeTak

27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)

follow google news

पत्नी की मौत से दुखी पति जलती चिता पर ही कूद गए. इसके बाद जलकर उन्होंने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में काफी लगाव था. पत्नी की मौत के बाद से वो काफी दुखी थे. इसलिए ऐसा कदम उठाया. इस मामले को पुलिस ने फिलहाल अप्राकृतिक मौत का केस माना है.

ओडिशा का है मामला

ये मामला ओडिशा के कालाहांडी जिले के गोलामुंडा ब्लॉक का है. पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यहां के गांव में रहने वाली 60 वर्षीया रायबड़ी की मौत हो गई थी. इनकी मौत से इनके पति सबर काफी दुखी थे. इन दोनों के 4 बेटे हैं.

बताया जा रहा है कि मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव से दूर एक जलाशय गए थे. यहां पर चिता तैयार कर उस पर रायबड़ी का शव रखा गया. उसमें आग देने के बाद इनके बच्चे और रिश्तेदार नहाने जाने चले गए. उसी दौरान गम में पति चिता के पास ही रहे और अचानक उसमें कूद गए. जिससे वह बुरी तरह से जल गए.

ग्राम पंचायत समिति सदस्य रहे थे सबर

बताया जा रहा है कि चिता में जल जाने से उनकी भी कुछ देर बाद ही मौत हो गई. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि सबर गांव की ग्राम पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे. समाज के लिए उन्होंने काफी सेवाएं की थीं.

बताया जा रहा है कि वो काफी भावुक थे. इसीलिए ऐसा कदम उठाया. इस एरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक दामू पराजा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, हमने मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों के बयान के आधार पर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है. साथ में ये भी कहा कि ऐसा लगता है कि व्यक्ति ने अत्यधिक दुखी होने के कारण ये कदम उठाया है.

    follow google newsfollow whatsapp