अमेरिका की मोंटाना में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां से सिएटलर और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रेक ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद कई लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
अमेरिका के मोंटाना में दर्दनाक ट्रेन हादसा
train accident in Montana, USA
ADVERTISEMENT
26 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेन एजेंसी ने बताया कि सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रेक ट्रेन के उत्तर-मध्य मोंटाना में पटरी से उतरने के बाद कई लोग घायल हो गए हैं. इस ट्रेन में लगभग 147 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे.
ये हादसा शनिवार को शाम 4 बजे हुई थी.इस हादसे में करीब 3 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि इस एक्सीडेंट के बारे में ट्रेन के यात्रियों ने भी जानकारी दी एक यात्री मेगन वेंडरवेस्ट जो कि सिएटल में अपने एक दोस्त से मिलने जा रही थी उन्होंने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण वो नींद से जाग गई थी और वह काफी डर गई थी.
एक और पैसेंजर मिनियापोलिस के रहने वाले वेंडर वेस्ट ने कहा मेरा पहला विचार ये था कि हम पटरी से उतर रहे थे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे चिंता हो रही थी. मैंने ट्रेन के पटरी से उतरने की कहानियां सुनी हैं फिर एक तरफ मुझे को ये भी लग रहा था कि मैं पागल हूं हम पटरी से नहीं उतर रहे होंगे ऐसा नहीं होता.
एक और पैसेंजर अब्राम्स ने कहा कि एमट्रेक स्थानीय अधिकारियों की मदद से घायल यात्रियों को ले जाने और सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए काम कर रहा था. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी इस हादसे की कई तस्वीरें वायरल हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि यात्री ट्रैक के किनारे खड़े थे कुछ सामान ले जा रहे थे. यह दुर्घटना पटेरियों के एक सीधे हिस्से के साथ हुई थी
ADVERTISEMENT