Telangana Cylinder Blast: तेलंगाना में मेडक जिले के एक घर में एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) फटने से छह वर्षीय बच्ची (Child) और उसकी दादी (Grandmother) की मौत (Death) हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी चिन्ना शिवनूर गांव में हुई।
Telangana News: तेलंगाना में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर फटने से दादी-पोती की मौत
Medak Calendar Blast: घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी चिन्ना शिवनूर गांव में हुई, विस्फोट के बाद घर में आग लग गई, शक है कि गैस के रिसाव की वजह से सिलेंडर में विस्फोट हुआ।
ADVERTISEMENT
25 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
विस्फोट के बाद घर में आग लग गई। शक है कि गैस के रिसाव की वजह से सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के कारण घर का एक हिस्सा भी ढह गया। पुलिस ने बताया कि जब विस्फोट हुआ उस समय बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ घर में सो रही थी।
ADVERTISEMENT
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।
ADVERTISEMENT