Tillu Tajpuria: टिल्लू की हत्या का नया वीडियो सामने आया, 10 पुलिसवालों के सामने ही टिल्लू को चाकुओं से गोदा, तमाशबीन बनी रही पुलिस

Tillu Tajpuria: पुलिसवालों के सामने ही बदमाश टिल्लू को चाकुओं से गोद रहे हैं और पुलिस वाले तमाशबीन बन कर खड़े हुए है। ऐसे में ये सवाल खड़ा हो गया है कि जेल के अंदर खड़े ये पुलिसवाले क्या वाकई में पुलिसवाले है?

Tillu Tajpuria

Tillu Tajpuria

05 May 2023 (अपडेटेड: Mar 27 2024 3:16 PM)

follow google news

Tillu Tajpuria: अभी तक तो टिल्लू की हत्या का हमने वो सीसीटीवी देखा था, जिसमें बदमाश उसे चाकुओं से गोद रहे थे, लेकिन एक और वीडियो सनसनी फैला दी है। पुलिसवालों के सामने ही बदमाश टिल्लू को चाकुओं से गोद रहे हैं और पुलिस वाले तमाशबीन बन कर खड़े हुए है। ऐसे में ये सवाल खड़ा हो गया है कि जेल के अंदर खड़े ये पुलिसवाले क्या वाकई में पुलिसवाले है?

सवाल उठता है कि क्या ऐसे पुलिसवालों को पुलिस में रहने का हक है?

क्या पुलिस को इसी तरह की ट्रैनिंग मिलती है?

तिहाड़ की सुरक्षा  तमिलनाडू स्पेशल पुलिस के पास है तो क्या इन 10 दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी?
 जब पुलिस के सामने ये हाल है बदमाशों का तो पीछे क्या होगा?

क्यों इतना दुस्साहस दिखा रहे है बदमाश, इसका मतलब जेल में बदमाशों का राज है, पुलिस का नहीं। 

जेल नंबर 8, वार्ड नंबर 5

Tillu Tajpuria Murder: तिहाड़ जेल के अंदर का एक और सीसीटीवी सामने आया है। करीब दो मिनट का ये वीडियो है। कुछ पुलिसवाले और कैदी टिल्लू को लेकर आ रहे हैं। उस वक्त करीब 10  पुलिस वाले वार्ड नंबर 5 में मौजूद है। तभी अचानक वो ही बदमाश पुलिस के सामने टिल्लू पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू देते हैं, जिन्होंने इससे पहले टिल्लू पर वार किया था। एक पुलिस वाला उसे पीछे हटाता है, लेकिन आरोपी नहीं मानता। इतने में दूसरे आरोपी टिल्लू पर वार करते जाते हैं। यानी सब कुछ हुआ पुलिस के सामने और पुलिस मूक दर्शक बन कर बैठी रही। 

वीडियो करीब 6 बज कर 15 मिनट 26 सैकेंड पर शुरू होता है और 6 बज कर 17 मिनट 16 सैकेंड तक एक्शन जारी रहता है। 

ये सीसीटीवी करीब 2 मिनट का है। इससे पहले भी सीसीटीवी सामने आया था, जिसमें टिल्लू को बदमाश चाकुओं से गोद रहे थे। 

    follow google newsfollow whatsapp