वारदातों के लिए फ़िल्मी दुनिया से लेकर असली दुनिया में मशहूर मिर्ज़ापुर में एक और सनसनीख़ेज़ वारदात सामने आई है. इलाके में इस बार सनसनी तब फैल गई वहां तीन अज्ञात नर कंकाल बरामद हुए. कंकाल के पास मौजूद बच्चों की कुछ चीजें जैसे कपड़े, खिलौने और घड़ी देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है, वारदात को अंजाम दिए कातिल को ज़्यादा समय नहीं हुआ है.
मिर्ज़ापुर में सनसनीख़ेज़ वारदात, संदिग्ध अवस्था में तीन नर कंकाल बरामद!
मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में तीन नर कंकाल बरामद, गाँव में 3 बच्चे लापता हो गए थे, वही गुमशुदा बच्चों के कंकाल होने का शक, Read the latest crime news in Hindi, crime news and criminal cases on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
23 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
दरअसल, मामला मिर्ज़ापुर के हालिया थाना का है जहां आबादी से दूर हर्रा जंगल में कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया. कुछ दिनों पहले हलिया थाना क्षेत्र के बेलाही गाँव में 3 बच्चे लापता हो गए थे. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फिर मिले ये तीन कंकाल और बच्चों की कुछ चीजें देख कर लग रहा है, शायद ये वही गुमशुदा बच्चे हैं. लेकिन जब तक पुलिस की जाँच पड़ताल पूरी नहीं हो जाती किसी बात के निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी.
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार जिन लापता बच्चों के यह कंकाल होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है उनकी माँ ने बताया कि वो लापता बच्चों को घर पर छोड़, अपनी तीन लड़कियों के साथ घरेलू काम से बाहर गई हुई. उसके बाद जब वो वापस घर पर आई जो उसे वहां बच्चे नहीं दिखते हैं, और वो थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराते हैं. बच्चों के कपड़े देख माँ-बाप का शक और ज़्यादा गहरा गया है.
बहरहाल घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया की मामले की जाँच चल रही है अभी कंकाल किसके है यह कहना सही नहीं होगा.
ADVERTISEMENT