तालिबान ने जिस आतंकी को किया रिहा, उससे भारत को है बड़ा ख़तरा, जानें कैसे?

The terrorist released by the Taliban is a big threat to India, know how?

CrimeTak

20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

हाल ही में अफगनिस्तान जेल से तालिबान ने आतंकी एजाज़ अहंगार को रिहा किया है. भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों की नज़र में एजाज़ बड़ा ख़तरा बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों को हाल ही में एजाज़ अहंगार के बारे में एक बड़ी जानकारी हाथ लगी जब दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने इस्लामिक इस्टेट ऑफ खुरासान प्रॉविंस (ISKP) के जम्मू कश्मीर के रहने वाले आतंकी पति और पत्नी हिना बेग को दिल्ली से गिरफ़्तार किया था.

हाल में ही इस्लामिक स्टेट खुरासान के जिस जिहादी एडिशन वॉयस ऑफ हिंद (VOICE OF HIND) के बारे में खुलासा किया गया था उस पब्लिकेशन को एजाज़ अहंगार के दिमाग़ की उपज बताया जाता है.

ख़ुफ़िया एजेंसियों के सूत्रों ने बताया की अहंगार बेहद तेज दिमाग़ वाला आतंकी माना जाता है. इसे नौजवानों का ब्रेनवॉश करने में महारत हासिल है. ये अब तक खुरासान के लिए अफगानिस्तान में कई फ़िदायीन तैयार कर चुका है. अहंगार इंटरनेट पर सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं से संपर्क करता है और उन्हें आतंकी बनने की ट्रेनिंग देता है.

हाल ही में एजाज़ अहंगार ने अफगानिस्तान में बैठकर भारत में ISKP का बड़ा मॉड्यूल खड़ा किया था. बताया जा रहा है कि इसकी दिल्ली में लोन वुल्फ हमले करने की साज़िश थी. लेकिन दिल्ली पुलिस और NIA ने जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पुणे और बेंगलुरू से एक के बाद एक कई गिरफ़्तारी कर एजाज़ के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

ISKP के आतंकी से हुई पूछताछ की पूरी रिपोर्ट एक्सक्लूसिव हाथ लगी है. जिसमें एजाज़ अहंगार को लेकर बहुत बड़े खुलासे हैं. हाल ही में अफगनिस्तान जेल से तालिबान ने आतंकी एजाज़ अहंगार को रिहा किया है. भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियों की नज़र में एजाज़ बड़ा ख़तरा बताया जा रहा है.

तालिबान और पाकिस्तानी ISI में गठजोड़

तालिबान और पाकिस्तानी गठजोड़ की वजह से तालिबान अब भारत के जम्मू-कश्मीर में अपने पैर पसारने की कोशिश में जुट गया है. जिसके लिए पाकिस्तान और पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने एक प्लान तैयार किया है. इस प्लान मे आतंकी संगठन ISKP यानी इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रॉविंस की आड़ में एक बार फिर भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp