अफगानिस्तान के संकट पर आज संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल में बातचीत होनी है। इसके लिए स्पेशल सेशन का आयोजन किया गया है, जिसमें अफगानिस्तान के वर्तमान भविष्य को लेकर बात होगी।
अफगानिस्तान मुद्दे पर आज दुनिया की निगाहें, UNHRC-G7 में होगी चर्चा,
दुनिया की निग़ाहें आज होने वाली UNHRC-G7 की बैठक पर, Afghanistan Crisis को लेकर एहम फ़ैसले लेने की आशंका, मौजूदा हालात को सुधारने और लोगों की सुरक्षा के लिए भी चर्चा होगी,
ADVERTISEMENT
24 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
G-7 देश करेंगे चर्चा
ADVERTISEMENT
क्या ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी ?
UNHRC के इस सेशन के अलावा मंगलवार को ही जी-7 देशों का स्पेशल सेशन भी है। इस सेशन को अफगानिस्तान के मसले पर बात करने के लिए बुलाया गया है। ये सेशन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुलाया है। G-7 देशों में अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, इटली, जापान, जर्मनी और यूके शामिल हैं। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रिटेन सरकार अफगानिस्तान को ब्लैकलिस्ट करने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी। सूत्रों का कहना है कि फिलहाल तालिबान सरकार को मान्यता नहीं देने के पक्ष में जी7 के नेता। उधर, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि तालिबान को शब्दों से नहीं उनके कर्मों से आंका जाएगा।
हालात पर दुनिया की नजर
अफगानिस्तान के हालात पर पूरी दुनिया की नज़रें बनी हुई हैं। एक तरफ जहां बड़ा रेस्क्यू अभियान चल रहा है, तो वहीं आज दुनिया की दो बड़ी पंचायतों में इस मसले पर मंथन किया जाएगा। तालिबान अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाने की ओर रुख कर चुका है। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार काउंसिल में अफगानिस्तान के मसले पर चर्चा होनी है , ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि इस बैठक का क्या नतीजा निकलता है। इसके अलावा जी-7 की बैठक में भी इस मुद्दे पर बातचीत होगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
वहीं, काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। काबुल से बड़ी संख्या में लोगों को निकालना जारी है। भारत भी लगातार लोगों को निकालने में जुटा है। अभी तक 500 से ज्यादा भारतीयों को रेस्क्यू कर लिया गया है। हर दिन कोई न कोई फ्लाइट काबुल से भारतीयों को लेकर पहुंचती है।
नाटो सैनिक तैनात
उधर, काबुल एयरपोर्ट पर मौजूद नाटो देशों के सैनिक अभी भी तैनात है। वो तब तक रहेंगे, जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाएगी।
ADVERTISEMENT