पंजशीर में जंग जारी, किसका पलड़ा भारी ? एनआरएफ ने सीजफायर करने की अपील की

NRF और Taliban के बीच हुई मुठभेड़ के बाद ceasefire की मांग की, तालिबान ने Panjsher पर कब्ज़ा करने का दावा किया, पढ़े क्राइम न्यूज़, crime stories in Hindi and Taliban news on CrimeTak.in

CrimeTak

06 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट ऑफ अफगानिस्तान (NRF) ने एक बयान जारी किया है। बयान में तालिबान से सीजफायर करने की मांग की गई है और युद्ध खत्म कर बातचीत करने को कहा गया है। इसके अलावा पंजशीर पर जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर आम लोगों को राहत देने की अपील की गई है। NRF का कहना है कि हम सभी विवादों का बातचीत से हल चाहते हैं, हमें उम्मीद है कि तालिबान तुरंत पंजशीर में जारी अपने मिलिट्री ऑपरेशन को बंद करेगा। इस मामले में हाई-लेवल मीटिंग की जरूरत है। इस दौरान पंजशीर पर लगे सभी प्रतिबंधों को हटा देना चाहिए। NRF ने कहा है कि अगर तालिबान अपने हमले बंद करता है, तो हम भी अपने लड़ाकों को शांत कर देंगे।

इस बीच तालिबान ने बीते दिनों दावा किया कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। तालिबान के हमलों के अलावा पंजशीर इलाके में पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा नॉर्दर्न एलायंस पर ड्रोन द्वारा किए गए हमले की बात भी सामने आई है। ऐसे में सरकार के गठन से पहले क्या तालिबान पंजशीर का विवाद हल करता है, इसपर हर किसी की नज़र टिकी है।

    follow google newsfollow whatsapp