'मां का क़त्ल कर दिया है बॉडी बैग लाओ और लाश ले जाओ':17 साल के बेटे ने पुलिस को फ़ोन कर जब ये कहा तो सब दंग रह गए

teenager killed his mum by stabbing her 118 times then dialling 999 and telling cops to ‘bring a body bag

CrimeTak

28 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

इस मुस्कुराते मासूम चेहरे के पीछे की असलियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ये 17 साल का वो लड़का है जिसने पहले अपनी मां पर 118 बार चाकू से वार किया. फिर बिना किसी डर के पुलिस को फोन कर मां के लिए बॉडी बैग मंगवाने लगा.

इंग्लैंड के मैनचेस्टर के रहने वाले इस लड़के का नाम रोवन थॉम्पसन है. ये अपनी 50 साल की मां जोआना थॉम्पसन के साथ इसी घर में रहता था. वारदात वाली सुबह यानी 1 जुलाई 2019 को इसकी मां जोआना सैर के लिए घर से बाहर गई हुई थी.

कुछ देर में वो जैसे ही घर लौट कर आई. रोवन अपनी बिल्ली के साथ खेल रहा था. अचानक रोवन अजीब सी सनक में पागल हो गया और किचन से धारदार चाकू उठा लाया. इस बेटे ने पहले पीछे से अपनी मां का गला घोंटा. जब इसकी मां कुछ बेहोश और इसके वश में हो गई. तब इस सनकी बेटे ने अपनी मां के माथे पर 38 बार चाकू से वार किया. ये यहीं नहीं रुका. इसने 64 बार मां की गर्दन पर और 16 बार उनकी बांह पर चाकू से लगातार वार किया.

मां का क़त्ल करने के बाद रोवन फिर अपनी बिल्ली के साथ खेलने लगा, और कुछ देर में पुलिस को खुद ही फोन कर बोला कि इसने अपनी मां का क़त्ल कर दिया. पुलिस वाले इसके घर आ जाएं और साथ में एक बॉडी बैग भी ले आएं.

इतना सुनना भर था कि पुलिस के होश उड़ गए. रोमन के घर पहुंच कर इसे फौरन गिरफ़्तार कर लिया गया. रोवन की मानसिक स्तिथी ठीक न होने के कारण इसे आरोग्यशाला में रखा गया.

लेकिन जब इस मामले की जांच पड़ताल हुई तो बेहद चौंकाने वाली घटना घट गई. न्यायलय की जांच से 4 दिन पहले रोवन भी आरोग्यशाला के कमरे में मृत पाया गया.

इस मामले की पूरी तरह जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को पता चला कि रोवन अपने जादूगर बाप के साथ रहना चाहता था. लेकिन जब इसे मां के साथ रहना पड़ा तो ये बेदह उदास हो गया.

अपने मां-बाप के अलग रहने से धीरे-धीरे रोवन गुस्सैल और सनकी हो गया था. इसे कभी भी गुस्सा आ जात था. इसीलिए एक रोज़ इसने अपनी ही मां पर 118 बार चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

    follow google newsfollow whatsapp