अफगानिस्तान में तालिबान ने पंजशीर पर जीत का दावा किया है. तालिबान का दावा है की पंजशीर पर हमने पूरा कब्जा कर लिया है. इस जीत की खुशी में तालिबानियों ने काबुल में जमकर फायरिंग की जिसमें 3 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इस फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. यह दावा न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने एक तालिबानी कमांडर के हवाले से किया है.
तालिबान का दावा : पंजशीर पर किया कब्जा, खुशी में काबुल में फायरिंग, 3 की मौत, पंजशीर ने किया खंडन
Taliban claim full control on panjshir, panjshir province denied
ADVERTISEMENT
04 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
बताया जा रहा है कि तालिबानी कमांडर ने दावा किया है की पंजशीर में तैनात लड़ाकू ने हार मान ली है. जिसके बाद तालिबान का पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा हो चुका है. हालांकि तालिबान के दावों को अब्दुल्लाह सालेह ने गलत कहा है. इस संबंध में अब्दुल्लाह सालेह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है और कहा है कि वह मरते दम तक तालिबान का विरोध करते रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि पंजशीर में तालिबानियों के कब्जे का दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है. पंजशीर में तैनात सेना डटकर मुकाबला कर रही है और कभी हार मानने वाली नहीं है. पंजशीर प्रोविंस ने भी ट्वीट के जरिए दावा किया है कि यह खबर पूरी तरह से गलत है. तालिबान ने पंजशीर के कुछ खास सैनिकों को जरूर मार गिराया है लेकिन कब्जा नहीं कर पाया है.
ADVERTISEMENT
अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार को शुक्रवार को ही बनाए जाने की तैयारी थी. लेकिन बताया जा रहा है कि तालिबान यह चाहता है कि पंजशीर पर भी उसका कब्जा हो जाए तभी सरकार बनाएं. यही वजह है कि शुक्रवार को पंचशील पर कब्जा करने के लिए रणनीति बनाई गई. यह भी कहा जा रहा है कि पंजशीर की लड़ाई की वजह से ही शुक्रवार को सरकार बनाने की घोषणा नहीं की गई. तालिबान का दावा है कि पंजशीर अब उनके कब्जे में है. इसी खुशी में काबुल में तालिबानी लड़ाकों ने जमकर फायरिंग की जिसमें 3 लोगों की मौत की खबर आई है.
ADVERTISEMENT