अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के शासक में कौन-कौन चेहरे होंगे. अब ये काफी साफ हो गया है. 24 अगस्त को तालिबान ने 12 सदस्यों वाली एक काउंसिल का गठन किया. इसमें 7 नामों की भी घोषणा कर दी. हालांकि, अभी 5 नाम तय होने बाकी हैं.
TALIBAN 2.0 : तालिबान ने बनाया 12 सदस्यों का काउंसिल, अमेरिका का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी भी शामिल, 50 लाख डॉलर का है इनाम
अफ़ग़ानिस्तान में Taliban के शासक में कौन शामिल होंगे. ये साफ हो गया है. 24 अगस्त को तालिबान ने 12 सदस्यों वाली एक काउंसिल का गठन किया. इसमें 7 नामों की भी घोषणा कर दी. अभी 5 नाम तय होने बाकी हैं.
ADVERTISEMENT
25 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
ADVERTISEMENT
अभी जो काउंसिल का गठन हुआ है उसमें तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर, तालिबान संस्थापक के बेटे मुल्ला याकूब के अलावा खलील-उर-रहमान हक्कानी, डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, हनीफ अतमार और गुलबुद्दीन हेकमतयार शामिल हैं. इस काउंसिल में शामिल खलील-उर-रहमान हक्कानी अमेरिकी लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है. उस पर 50 लाख डॉलर का अवॉर्ड भी घोषित है.
आगा शेरजई को बनाया वित्त मंत्री
तालिबान ने अंतरिम सरकार की घोषणा की है. इसमें गुल आगा शेरजई को वित्तमंत्री नियुक्त किया गया है. बताया जाता है कि गुल आगा कभी तालिबान के कट्टर विरोधी हुआ करते थे. शेरजई को पहले भी शासन चलाने का अनुभव रहा है. वे पहले कंधार और फिर नंगरहार के राज्यपाल रहे थे.
विदेशियों के बाहर जाने की तारीख 31 अगस्त ही
तालिबान ने दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान तालिबान प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि काबुल से विदेशियों के बाहर जाने की तारीख़ आगे नहीं बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी ये तारीख 31 अगस्त ही रहेगी. प्रवक्ता ने कहा कि विदेशी नागरिकों के पास इस तय तारीख तक देश से बाहर जाने का पूरा वक़्त है. हालांकि, अमेरिका और सहयोगी देशों ने कहा है कि 31 अगस्त तक सभी लोगों को बाहर निकालना आसान नहीं है.
ADVERTISEMENT