संदिग्ध आतंकी समीर कालिया ने दाऊद के इशारे पर बहरीन में अली बुदेश को मारने की रची थी साज़िश

Suspected terrorist Sameer Kalia had hatched a conspiracy to kill Ali Budesh in Bahrain at the behest of Dawood

CrimeTak

17 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)

follow google news

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दाऊद के भाई अनीश इब्राहिम के इशारे पर काम करने वाले संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख़ उर्फ़ समीर कालिया को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. ये जानकारी मिली है कि समीर कालिया डी-गैंग के इशारे पर एक बार मुंबई से बहरीन गया था.

वहां पर दाऊद यानी D-गैंग ने ही समीर कालिया को एक ख़ास टास्क दिया था. ये टास्क था कि बहरीन में मौजूद दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के जानी दुश्मन अली बुदेश की हत्या करना. ये हत्या गोली मारकर की जानी थी. बहरीन में इस वारदात को अंजाम देने के लिए डी-गैंग ने समीर कालिया को मोटी रक़म भी दी थी.

इस पूरी साज़िश के मुताबिक़, जान मोहम्मद शेख़ उर्फ़ समीर कालिया बहरीन पहुंचा और अली बुदेश के हर ठिकाने की रेकी करने लगा था. हालांकि, उसी दौरान अली बुदेश को दाऊद गैंग की इस साज़िश की भनक लग गई. फिर तो पूरा मामला ही पलट गया. जिसमें अली बुदेश के गुर्गे ही जान मोहम्मद उर्फ़ समीर कालिया पर नज़र रखने लगे थे. इसके बाद अली बुदेश ने बहरीन की पुलिस के जरिए समीर कालिया को गिरफ्तार कराकर भारत भिजवा दिया था.

कौन है अली बुदेश

कभी दाऊद इब्राहिम का दोस्त रहा अली बुदेश अब दाऊद का जानी दुश्मन है. बताया जाता है कि अली बुदेश काफी पहले ही दाऊद को मारने की क़सम खा चुका है. दाऊद को मारने की धमकी अली बुदेश ने अपने कई इंटरव्यू में भी दे चुका है.

वैसे दाऊद गैंग अपने किसी दुश्मन को छोड़ता नहीं लेकिन बहरीन में अली बुदेश का सिक्का ठीक वैसा ही चलता है जैसा की पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम का. इसलिए डी-गैंग कभी अली बुदेश पर हमला नहीं कर पाया.

स्पेशल सेल भी कर रही है बहरीन लिंक की पूछताछ

दिल्ली पुलिस अब डी-गैंग के ऑपरेशन बहरीन के बारे में समीर कालिया से पूछताछ कर रही है. यहां आपको बता दें कि समीर कालिया को साल 2019 में डी गैंग ने बहरीन अली बुदेश को मारने के लिए भेजा था. साल 2019 में ही अली बुदेश ने आज तक को दिए गए एक इंटरव्यू में दाऊद और शकील को भिखारी कहा था. उसके बाद से डी-गैंग के लोग काफ़ी ग़ुस्से में थे.

दरअसल, 2019 में दाऊद और छोटा शकील ने बीजेपी के विधायकों और नेताओं को धमकी भरे मैसेज़ करवाए थे. और ये धमकी भरा मैसेज़ अली बुदेश के नाम से किया गया था. जिसमें नेताओं से पैसे मांगे जा रहे थे. पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस वक्त अली बुदेश ने आरोप लगाया था कि दाऊद और शकील उसके नाम पर ये सब कर रहे हैं

    follow google newsfollow whatsapp