SRINAGAR BUS ATTACKED BY TERRORIST/ SRINAGAR TERROR ATTACK : जम्मू कश्मीर में सोमवार को पुलिस की बस पर हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए जबकि 12 जवान बुरी तरह से जख्मी है। हमले में 14 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। ये घटना उस वक्त हुई जब जेवन इलाके में बाइक सवार आतंकवादियों ने तीन तरफ से बस को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग की। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की जानकारी मांगी है। इस घटना को जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया है कि अगर इन चीजों को खत्म करना है तो सरकार दिल जीतने की बात करे। इतनी ही नहीं उनका एक बार फिर पाकिस्तान प्रेम उमड़ आया और कहा कि पाक से बातचीत होनी चाहिए।
श्रीनगर आतंकी हमला : प्रधानमंत्री ने हमले की जानकारी मांगी
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस की बस पर हुए आतंकी हमलें पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मांगी जानकारी, पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने दिया बयान,Get more क्राइम न्यूज़ इन हिंदी on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
14 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की जानकारी मांगी है। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताया। वहीं, फारूक अब्दुल्ला अलग ही राग अलाप रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''यह दुर्भाग्य की बात है। मैं शहीद हुए जवानों के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। मैं सरकार से गुजारिश करता हूं कि अगर इन चीजों को खत्म करना है तो दिल जीतने की बात करें। अगर वह दिल जीत लेते हैं तो यह चीजें नहीं होंगी। जब आप चीन से बात कर सकते हैं जो हमारे क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, जिसने जवानों को मार डाला। आप उनसे क्यों नहीं लड़ते? आप चीन से बात कर सकते हैं लेकिन पाकिस्तान से क्यों नहीं।''
फारूक अब्दुल्ला से जब पूछा गया कि क्या जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच पाकिस्तान के साथ बातचीत करना संभव है तो उन्होंने कहा कि बात क्यों नहीं कर सकते।
ADVERTISEMENT