Spice Jet Flight Latets News : दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान का एक छोटा सा हिस्सा बिजली के खंभे से टकरा गया. इस हादसे में विमान और बिजली खंभे दोनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.
SpiceJet flight SG 160 : दिल्ली से जम्मू जाने वाली फ्लाइट पुशबैक के समय खंभे से टकराई
दिल्ली से जम्मू जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट पुशबैक के दौरान बिजली खंभे से टकराई, जांच के आदेश SpiceJet flight SG 160 : Delhi-Jammu flight hit a pole during pushback
ADVERTISEMENT
28 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
ADVERTISEMENT
SpiceJet flight SG 160 : ये हादसा उस समय हुआ जब स्पाइसजेट (SpiceJet Flight) के विमान को पुशबैक किया जा रहा था. पुशबैक का मतलब जब फ्लाइट को यात्री टर्मिनल से रनवे पर ले जाया जा रहा था. हालांकि, इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन स्पाइसजेट की तरफ से उस फ्लाइट के यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई है.
जिस फ्लाइट में ये हादसा हुआ वो दिल्ली से जम्मू के लिए रवाना होने वाला था. हादसा सोमवार यानी 28 मार्च को हुआ. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि विमान के पुशबैक के दौरान ये फ्लाइट बिजली के खंभे से टकराई थी.
इस हादसे को देखते हुए उसके यात्रियों को लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई. मीडिया रिपोर्ट के अनसार, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि आज स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-160 दिल्ली और जम्मू के बीच आवागमन करती है.
पुश बैक के दौरान राइट-विंड की ट्रेलिंग का एक कोना बिजली खंभे से मामूली रूप से टकरा गया था. हालांकि, इससे मामूली रूप से नुकसान हुआ. इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस स्तर पर कहां लापरवाही हुई है.
ADVERTISEMENT