KGF Actor Avinash Accident News : KGF में अभिनय से पहचान बनाने वाले कन्नड़ अभिनेता बी एस अविनाश (BS Avinash) की कार बुधवार को यहां एक कंटेनर से टकरा गई। हालांकि, इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आयी। KGF एक्टर इस हादसे में बाल-बाल बच गए.
Actor BS Avinash News: KGF एक्टर अविनाश की कार का बड़ा एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे
KGF Actor BS Avinash Accident News : KGF फिल्म से सुर्खियों में आ चुके एक्टर अविनाश (BS Avinash) का हुआ एक्सीडेंट. कार को कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर. बाल-बाल बची जान
ADVERTISEMENT
30 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
बता दें कि साउथ फिल्मों के स्टार यश की KGF सीरीज में एक्टर बीएस अविनाश के किरदार का नाम एंड्रयू था. ये वहां की लोकल गैंग के बॉस बने थे. कहा जाता है कि KGF के पहले पार्ट के बजाय दूसरे पार्ट में अविनाश का रोल ज्यादा बड़ा और दमदार था. जिससे उन्हें अलग पहचान मिली.
ADVERTISEMENT
अविनाश ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ बुधवार को शाम करीब छह बजकर 05 मिनट पर, मुझे जबरदस्त डर का सामना करना पड़ा। बेहद कम समय में एक अकल्पनीय घटना से गुजरा।’’
घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कार उस समय दुर्घटना का शिकार हो गई, जब वह जिम जा रहे थे। अभिनेता ने कहा कि वह कुबंले सर्किल के पास हरी बत्ती होने के बाद जैसे ही आगे बढ़े तो अचानक लाल बत्ती का उल्लंघन करते हुए तेज रफ्तार से आया एक कंटेनर उनकी कार से टकरा गया। अविनाश ने कहा कि उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई, हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आयी।
ADVERTISEMENT