अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल, लड़कियों ने इंस्टाग्राम फ्रेंड से करा दी हत्या

चेन्नई में लड़कियों ने एक लड़के की करा दी हत्या, सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) से हुई दोस्ती के बाद लड़के का कराया मर्डर READ MORE LATEST CRIME STORIES (क्राइम स्टोरीज) AT CRIME TAK WEBSITE.

CrimeTak

21 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

प्रमोद माधव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

CHENNAI MURDER CASE UPDATE : लड़कियों ने एक लड़के को मारने की ऐसी साजिश रची जिसे सुनने वाले के रोंगटे खड़े हो गए। मामला चेन्नई का है। ब्लैकमेल करने वाले युवक को लड़कियों ने इंस्टाग्राम (Instagram) दोस्तों से ही हत्या करा दी। इस तरह लड़कियों ने एक लड़के को दे दी दर्दनाक मौत।

जिन दो लड़कों ने ब्लैकमेलर की हत्या की, वो 10वीं के छात्र हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब लड़कियों के खिलाफ पुलिस सबूत जुटा रही है। उनकी गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।

पूरा मामला जानिए

Crime News : पुलिस के मुताबिक, कॉलेज के स्टूडेंट प्रेमकुमार पर रेडहिल्स के पास एक गैंग ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद प्रेमकुमार के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जब पुलिस ने अपराधियों का पता लगाना शुरू किया तो वे इस हत्याकांड के पीछे 10वीं क्लास के दो स्टूडेंट्स का नाम सामने आया।

दोनों ने बताया कि प्रेमकुमार ने कई लड़कियों से दोस्ती की थी और कथित तौर पर उनकी अश्लील तस्वीरें भी ली थीं। इसके बाद वो तस्वीरों का इस्तेमाल लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए कर रहा था।

लड़कियों का दावा है कि उन्होंने प्रेमकुमार को लगभग 1.5 लाख रुपये दिए थे, लेकिन वह बार-बार ब्लैकमेल कर रहा था। लड़कियों ने तब एक और लड़के की मदद ली जिससे उनकी इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी। फिर सभी ने खौफनाक योजना बनाई। और वो योजना थी प्रेमकुमार को मारने की।

सुनसान जगह पर मिलने बुला कराई हत्या

जब प्रेमकुमार ने कथित तौर पर और पैसे मांगे तो लड़कियों ने उसे रेडहिल्स में एक सुनसान जगह पर आने के लिए कहा। जैसे ही प्रेमकुमार पहुंचा तो गैंग ने उसे घेर लिया और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उस पर हमला शुरू कर दिया। उसके साथ गया उसका दोस्त फरार हो गया और उसने अपने माता-पिता को सूचना दे दी।

इस बीच गैंग ने प्रेमकुमार को मौत के घाट उतार दिया और उसे एक खाली जमीन में दफना दिया। पुलिस ने लड़कियों के माध्यम से अपराधियों का पता लगाया, उन्हें मौका ए वारदात पर ले गई और प्रेमकुमार के शव को बरामद किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की जांच चल रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp