इन खोपड़ियों को फूल, विग और चश्मों से सजाया जाता है और उन्हें बकायदा सिगरेट भी पिलाई जाती है। ऐसे मुर्दे के सिरों को स्थानीय भाषा में लोग नातीतास कहते हैं।
दुनिया के इस देश में लगता है मुर्दों की खोपड़ी का मेला,कब्र से खोदकर निकाले जाते हैं मरे हुए परिजनों के सिर
Bolivia में लगता है मुर्दों के सिरों का मेला, लोग एक साल पहले गुजरे अपने परिजनों के सिरों को कब्र से निकालते हैं और फिर बाद में उन्हें कब्र में ही डाल देते हैं for more crime news visit crimetak.in
ADVERTISEMENT
09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
ADVERTISEMENT
ये सिर परिवार के उन सदस्यों के हैं जिनकी मौत एक साल पहले हुई थी। कब्र खोदकर एक साल बाद उन शवों के सिरों को कब्र से बाहर निकाला जाता है और फिर उन्हें इस मेले में लेकर आया जाता है।
बोलीविया के ला पैज में मनाए जाने वाले इस जश्न के बारे में लोगों का मानना है कि ऐसा करने से मौत की नींद सोए हुए उनके परिवार के लोग उनकी सभी तकलीफें दूर कर देंगे।
एक हफ्ते तक इस त्यौहार को मनाने के बाद कब्र से निकाले गए मुर्दों के सिरों को वापस कब्र में ही रख दिया जाता है।
लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनके सारे दुख-दर्द दूर हो सकते हैं । ऐसी शक्ति परिवार के उन लोगों की लाश के सिर में होती है जो मर गए हैं।
ADVERTISEMENT